एलआईसी म्यूचुअल फंड हॉउस देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड हॉउस में से एक हैं, LIC Mutual Fund ने अपने नए एनएफओ सेक्टर आधारित ओपन इंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम को पेश किया है जिसका नाम है मैन्युफैक्चरिंग फंड’ (LIC MF Manufacturing Fund). यह एनएफओ 4 अक्टूबर से ख़रीदा जा सकेगा, वहीं इस योजना के लिए यूनिट का आबंटन 11 अक्टूबर को किया जायेगा.
5000 रुपये से कर सकेंगें निवेश
इस योजना में एनएफओ के दौरान 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, योजना का बेंचमार्क निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स होगा, बात करें LIC MF Manufacturing Fund के फंड मैनेजर की तो योगेश पाटिल और महेश बेंद्रे संयुक्त रुप से होंगें.
एलआईसी म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आर. के. झा कहते हैं, देश की बढ़ती हुई इकोनॉमिक ग्रोथ, तेजी से होता शहरीकरण और मध्यम वर्ग की बढ़ती आबादी निर्यात प्रोत्साहन व पीएलआई योजना (PLI Scheme) वे मेक इन इण्डिया जैसी निति विनिर्मित वस्तुओं की मांग को बढ़ा रही है.
कहाँ होगा निवेश
म्यूचुअल फंड एएमसी का कहना है की योजना का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के दायरे में आने वाली कंपनियों में निवेश कर विविधता वाला पोर्टफोलियो बनाना है जिसमें वाहन, दवा, रसायन, भारी इंजीनियरिंग उत्पाद, धातु, जहाज निर्माण तथा पेट्रोलियम उत्पाद आदि शामिल है.
यह पढ़ें : HDFC NFO : इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन शुरु, निवेश करें या नहीं
SIP Investment : 1500 रुपये की एसआईपी से 44,76,111 रुपया केवल ब्याज बनेगा, ये रहा निवेश गणित
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन