Groww Mutual Fund : निवेश का बेहतरीन मौका, पेश है ग्रो का डिफेंस बेस्ड ETF और FoF

You are currently viewing Groww Mutual Fund : निवेश का बेहतरीन मौका, पेश है ग्रो का डिफेंस बेस्ड ETF और FoF

Groww Mutual Fund हॉउस की नयी पेशकश Groww Nifty India Defence ETF और Groww Nifty India Defence ETF FoF सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है, NFO बंद होने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2024 है, उसके बाद यह योजना 18 अक्टूबर से रेगुलर खरीद और बिक्री के लिए खुल जायेगा.

योजना का बेंचमार्क Nifty India Defence Index – Total Return Index है बात करें इस स्कीम के लिए फंड मैनेजर की तो दोनों स्कीमों को मैनेज करने का जिम्मा अभिषेक जैन जी के कन्धों पर है.

Groww Nifty India Defence ETF

इस योजना में कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है, उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश करना होगा, योजना से बाहर आने के लिए कोई निकासी शुल्क नहीं है, बात करें Groww Nifty India Defence ETF FoF योजना के उद्देश्य की तो Nifty India Defence के प्रतिभूतियों में समान अनुपात/वेटेज के साथ निवेश किया जायेगा.

Nifty India Defence Index में 95 से 100 फीसदी निवेश होगा वहीं मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट मे या लोन सिक्युरिटीज में 0 से 5 फीसदी निवेश किया जायेगा.

Groww Nifty India Defence ETF FoF

इस योजना में कम से कम 500 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं, जबकि SIP के लिए मिनिमम निवेश राशि 1200 रुपये है, यह योजना Groww Nifty India Defence ETF की इकाइयों पे निवेश करके लम्बे समय में डिफेन्स कंपनियों से पूंजी वृद्धि करना चाहती है.

योजना का बेंचमार्क Nifty India Defence Index – Total Return Index होगा, इसमें 95-100% Groww Nifty India Defence ETF में निवेश किया जायेगा और 0-5% ऋण और मनी मार्केट में निवेश किया जायेगा, अगर इस योजना से 30 दिन के भीतर अपने पैसे वापस निकालते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देना होगा.

Mirae Asset Mutual Fund : दिहाड़ी मजदुर भी कर सकेंगें निवेश 1 अक्टूबर से 99 रुपये हो जाएगी एसआईपी क़िस्त

NPS Vatsalya vs Mutual Fund SIP : बच्चों के लिए कहां निवेश करना होगा बेहतर

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply