Kotak Mahindra MF : मात्र 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश, कम लागत और High रिटर्न वाला Index Mutual Fund

You are currently viewing Kotak Mahindra MF : मात्र 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश, कम लागत और High रिटर्न वाला Index Mutual Fund

जैसा की आप जानते हैं इस समय आईपीओ की भांति एनएफओ का सिलसिला भी जारी है, कई म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने एनएफओ जारी किये और कुछ आने वाले हैं, इसी कड़ी में Kotak Mahindra Mutual Fund ने भी अपने नए इंडेक्स फंड Kotak Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund को लांच कर दिया है. यह एक ओपन इंडेड इक्विटी फंड योजना है जो बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्‍स, NFO आवेदन की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2024 है.

100 रुपये से कर सकते हैं निवेश

कंपनी के अनुसार Kotak Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं, निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स में निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की टॉप 50 मिडकैप कंपनियां शामिल हैं, निवेश के लिए इनका सलेक्शन मोमेंटम के आधार पर किया जायेगा, मोमेंटम निवेश की खासियत यह है की यहाँ उन शेयरों का चयन किया जाता है जिन्होंने 6 से 12 महीने के दौरान पॉजिटिव ट्रेड दिखाया हो.

यह पढ़ें : एलआईसी लेकर आया है नया म्यूचुअल फंड स्कीम, निवेश करना चाहते हैं तो जान ले पूरी डिटेल

कीन्हे करना चाहिए निवेश

फंड हॉउस का कहना है की वे निवेशक जो लम्बी निवेश अवधि में इंडेक्स फंड से अच्छा रिटर्न कमाना चाहते है इस योजना में निवेश कर सकते हैं, कोटक निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड High ग्रोथ वाले मिडकैप स्टॉक में निवेश करने का मौका देता है, खास हाल की के समय में पॉजिटिव ट्रेड दिखाने वाले शेयरों का चयन किया जाता है.

कोटक म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि Kotak Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund रिस्क लेने और लक्ष्य प्राप्त कारने के आधार पर अलग-अलग निवेशकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है, यह इंडेक्स फंड मिडकैप कंपनियों के मूमेंटम वाले शेयरों में निवेश करने का मौका देता है.

यह पढ़ें : HDFC NFO : इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन शुरु, निवेश करें या नहीं

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply