जैसा की आप जानते हैं इस समय आईपीओ की भांति एनएफओ का सिलसिला भी जारी है, कई म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने एनएफओ जारी किये और कुछ आने वाले हैं, इसी कड़ी में Kotak Mahindra Mutual Fund ने भी अपने नए इंडेक्स फंड Kotak Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund को लांच कर दिया है. यह एक ओपन इंडेड इक्विटी फंड योजना है जो बेंचमार्क निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स, NFO आवेदन की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2024 है.
100 रुपये से कर सकते हैं निवेश
कंपनी के अनुसार Kotak Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं, निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स में निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स की टॉप 50 मिडकैप कंपनियां शामिल हैं, निवेश के लिए इनका सलेक्शन मोमेंटम के आधार पर किया जायेगा, मोमेंटम निवेश की खासियत यह है की यहाँ उन शेयरों का चयन किया जाता है जिन्होंने 6 से 12 महीने के दौरान पॉजिटिव ट्रेड दिखाया हो.
यह पढ़ें : एलआईसी लेकर आया है नया म्यूचुअल फंड स्कीम, निवेश करना चाहते हैं तो जान ले पूरी डिटेल
कीन्हे करना चाहिए निवेश
फंड हॉउस का कहना है की वे निवेशक जो लम्बी निवेश अवधि में इंडेक्स फंड से अच्छा रिटर्न कमाना चाहते है इस योजना में निवेश कर सकते हैं, कोटक निफ्टी मिडकैप 150 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड High ग्रोथ वाले मिडकैप स्टॉक में निवेश करने का मौका देता है, खास हाल की के समय में पॉजिटिव ट्रेड दिखाने वाले शेयरों का चयन किया जाता है.
कोटक म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि Kotak Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund रिस्क लेने और लक्ष्य प्राप्त कारने के आधार पर अलग-अलग निवेशकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है, यह इंडेक्स फंड मिडकैप कंपनियों के मूमेंटम वाले शेयरों में निवेश करने का मौका देता है.
यह पढ़ें : HDFC NFO : इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन शुरु, निवेश करें या नहीं
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन