जो निवेशक सरकारी फंड में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं उनके लिए PSU फंड बेस्ट विकल्प है, ये फंड्स हमेशा से शानदार रिटर्न देते आये हैं, पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पीएसयू फंड ने 5 सालों के दौरान SIP पर 49 फीसदी तक का रिटर्न दिया चलिए इन PSU फंड्स की खूबियां और टॉप 3 फंड्स के बारे में जानते हैं.
PSU फंड्स क्या है?
PSU यानी Public Sector Undertakings ये फंड्स मुख्य रुप से सरकारी कंपनियों में निवेश करते हैं, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में संपत्ति का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा निवेश किया जाता है, इन कंपनियों में निवेश से मजबूती, स्थिरता और भरोशा दोनों मिलता है, यहाँ 5 साल की अवधि में टॉप परफॉर्म करने वाले 3 PSU फंड्स के बारे में बताया गया है.
- मात्र 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश, कम लागत और High रिटर्न वाला Index Mutual Fund
- एलआईसी लेकर आया है नया म्यूचुअल फंड स्कीम, निवेश करना चाहते हैं तो जान ले पूरी डिटेल
- HDFC NFO : इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन शुरु, निवेश करें या नहीं
CPSE ETF
यह योजना मुख्य रुप से सरकारी कंपनियों में निवेश कर ग्रोथ व डिविडेंड का लाभ उठाता है, ETF फंड होने की वजह से योजना का एक्सपेंस रेशियों भी कम है,
5 साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर : 33.52 फीसदी औसत सालाना रिटर्न मिला
5 साल के दौरान SIP पर : 49.41फीसदी (एन्युलाइज्ड) औसत सालाना रिटर्न मिला
5 साल बाद 5,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्यू : 9,72,742 रुपये हो गयी
योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेन्ट : 43,013.11 करोड़ रुपये हैं
एक्सपेंस रेशियों : 0.07 और रिस्क लेवल वेरी हाई है
SBI PSU Fund – Direct Plan
SBI PSU Fund के लिए अपने संपत्ति का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना अनिवार्य है,
5 साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर : 29.00 फीसदी औसत सालाना रिटर्न मिला
5 साल के दौरान SIP पर : 39.06 फीसदी (एन्युलाइज्ड) औसत सालाना रिटर्न मिला
5 साल बाद 5,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्यू : 7,71,668 रुपये हो गयी
योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेन्ट : 4,509.31 करोड़ रुपये हैं
एक्सपेंस रेशियों : 0.72 और रिस्क लेवल वेरी हाई है
Invesco India PSU Equity Fund (Direct Plan)
इस फंड का भी कम से कम 80 फीसदी निवेश सरकारी कंपनियों में होना अनिवार्य है,
5 साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर : 32.42 फीसदी औसत सालाना रिटर्न मिला
5 साल के दौरान SIP पर : 38.98 फीसदी (एन्युलाइज्ड) औसत सालाना रिटर्न मिला
5 साल बाद 5,000 रुपये मंथली एसआईपी की वैल्यू : 7,72,762 रुपये हो गयी
योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेन्ट : 1,397.80 करोड़ रुपये हैं
एक्सपेंस रेशियों : 0.76 और रिस्क लेवल वेरी हाई है
PSU थीमैटिक फंड के फायदे
पीएसयू फंड थीम फंड्स होते हैं जो किसी खास थीम में निवेश करते हैं, सेक्टर फंड्स किसी एक सेकटर में निवेश करते हैं जबकि PSU फंड्स हर सेक्टर के किसी एक थीम पर निवेश करते हैं, इसलिए इस फंड के पोर्टफोलियो में विविधता अधिक है हालांकि यह फंड हाई जोखिम क्षेणी का है इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता पहचानें, इसके अलावा लम्बी अवधि के निवेश पर विचार करें.
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन