SIP Investment : 1500 रुपये की एसआईपी से 44,76,111 रुपया केवल ब्याज बनेगा, ये रहा निवेश गणित

You are currently viewing SIP Investment : 1500 रुपये की एसआईपी से 44,76,111 रुपया केवल ब्याज बनेगा, ये रहा निवेश गणित

पैसा हर व्यक्ति की जरुरत है परन्तु जब बचत की बात आती है तो सब कहते हैं खर्च इतने हैं कि बचत ही नहीं होता, क्या हो अगर जेब में बिना अधिक जोर दिए छोटी-मोटी बचत से लाखों करोड़ों तैयार हो जाए, ना जाने कितने 1,500 रुपये हर महीने फालतू में खर्च हो गए, इन्ही छोटी बचत के बलबूते आप बड़ा से बड़ा कार्पस इकठ्ठा कर पाते.

म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) लाखों करोड़ों रुपये बनाने का शानदार जरिया है, अगर आप अपने लक्ष्य को स्पष्ट रुप से देख पा रहे हैं और उसे प्राप्ति के लिए बिना रुके निरंतर निवेश करते हैं तो कई फैक्टर आपको आपके लक्ष्य की ओर धकेलते हैं, स्टेप-अप एसआईपी, कम्पाउंडिंग रिटर्न जैसी चीजें आपके निवेश को अच्छे रिटर्न के साथ आसान बनाती है.

लम्बी अवधि, बढ़िया रिटर्न

अगर आप 15 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करते हैं तो 15 फीसदी तक सालाना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा कम्पाउंडिंग आपके निवेश को वक्त के साथ तेजी से बढ़ाता है, क्या लगता है वारेन बफेट का सिद्धांत क्या कहता है, एक्सपर्ट मानते हैं कि उन्होंने अपने संपत्ति में हर साल केवल 18 फीसदी की दर से इजाफा किया, परन्तु वे इतने कम उम्र में निवेश को समझ गए की उन्हें अपने संपत्ति को कम्पाउंड करने के लिए अधिक से अधिक समय मिला.

म्यूचुअल फंड निवेश के माध्यम से अमीर

सबसे पहले इस मिथ्या को तोड़ें की इनकम कम होने पर अमीर नहीं बना जा सकता, असली मजा तभी है जब आप कम इनकम पर मैनेज करते हुए एक वक्त तक बड़ा कार्पस बना लेते हैं, आज निवेश और अच्छा रिटर्न प्राप्त करना मुश्किल नहीं है, म्यूचुअल फंड महज 100 रुपये से भी SIP का मौका देता है, वक्त, पैसे और भविष्य की सहीं समझ है तो कृपया निवेश करें.

Mutual fund SIP calculator

उदाहरण के लिए अगर आप हर महीने 1,500 रुपये भी SIP में डालते हैं और वार्षिक 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 25 सालों में 49,26,111 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, यहाँ आपका निवेश महज 4 लाख 50 हजार होगा, जिसपर 44 लाख 76 हजार रिटर्न प्राप्त होगा, अगर आप स्टेप-अप एसआईपी का उपयोग करते हैं तो इस रिटर्न को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply