Mutual fund dividend : कुछ म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने फंड योजनाओं के लिए डिविडेंड की घोषणा कर दिया है, जिसके लिए रिकार्ड डेट 13 सितम्बर यानी कल तय है, यानी कल की तारीख में जिन निवेशकों के पास डिविडेंड देने वाले इन म्यूचुअल फंड स्कीमों के यूनिट्स ऐन उन्हें हर यूनिट्स में डिविडेंड (Dividend) का लाभ प्राप्त होगा, जानकारी हो की म्यूचुअल फंड्स अपने कमाई के एक हिस्से को डिविडेंड के रुप में बाटती है, जिसे 2 तरीके से प्राप्त किया जा सकता है, सीधे खाते में लाभांश के तौर पर या अपने म्यूचुअल फंड्स यूनिट में अतरिक्त यूनिट्स के तौर पर.
Dividend वाली म्यूचुअल फंड योजनाएं
योजना | प्रकार | प्रति यूनिट डिविडेंड |
---|---|---|
ICICI Prudential All Seasons Bond Fund – Direct Plan – IDCW | ओपन-इंडेड | 0.93 रुपये |
ICICI Prudential All Seasons Bond – IDCW | ओपन-इंडेड | 0.84 रुपये |
ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct IDCW | ओपन-इंडेड | 1.20 रुपये |
ICICI Prudential Equity & Debt Fund IDCW | ओपन-इंडेड | 1.20 रुपये |
ICICI Prudential FMCG Direct-IDCW | ओपन-इंडेड | 8.75 रुपये |
ICICI Prudential FMCG-IDCW | ओपन-इंडेड | 8.75 रुपये |
ITI Balanced Advantage Fund Direct IDCW | ओपन-इंडेड | 14.63 रुपये |
ITI Balanced Advantage Fund Reg IDCW | ओपन-इंडेड | 13.24 रुपये |
कीन्हे और कितना मिलता है फायदा
फंड हॉउस डिविडेंड की घोषणा करते हैं तो इसका फायदा निवेशक को मिलता है, चूंकि म्यूचुअल फंड निवेशकों को यह सीधे तौर पे रिटर्न के रुप में मिलता है कितना डिविडेंड मिलेगा यह निवेशक के पास मौजूद म्यूचुअल फंड की यूनिट्स और फंड हॉउस प्रति यूनिट कितना डिविडेंड देगा इस बात पर निर्भर करता है. डिविडेंड से ऑलओवर म्यूचुअल फड़ का रिटर्न बढ़ जाता है, यह फायदा निवेशकों को IDCW (Income Distribution Cum Capital Withdrawal) स्कीम में मिलता है, जोकि म्यूचुअल फंड निवेश की एक स्ट्रैटजी है जो जिसमे फंड के मुनाफे का कुछ हिस्सा निवेशकों को मिलता है.
अस्वीकरण : Investing Times वेब पोर्टल का उद्देश्य भरोसेमंद शुत्रो से जानकारी एकत्रित कर इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना है, यहाँ कोई निवेश सलाह नहीं दिया जाता, म्यूचुअल फंड निवेश से पहले एक्सपर्ट से परामर्श लें – धनयवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन