इन म्यूचुअल फंड स्कीमों में लगाया है पैसा तो तैयार रहें डिविडेंड कर देगा मालामाल

You are currently viewing इन म्यूचुअल फंड स्कीमों में लगाया है पैसा तो तैयार रहें डिविडेंड कर देगा मालामाल

Mutual fund dividend : कुछ म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने फंड योजनाओं के लिए डिविडेंड की घोषणा कर दिया है, जिसके लिए रिकार्ड डेट 13 सितम्बर यानी कल तय है, यानी कल की तारीख में जिन निवेशकों के पास डिविडेंड देने वाले इन म्यूचुअल फंड स्कीमों के यूनिट्स ऐन उन्हें हर यूनिट्स में डिविडेंड (Dividend) का लाभ प्राप्त होगा, जानकारी हो की म्यूचुअल फंड्स अपने कमाई के एक हिस्से को डिविडेंड के रुप में बाटती है, जिसे 2 तरीके से प्राप्त किया जा सकता है, सीधे खाते में लाभांश के तौर पर या अपने म्यूचुअल फंड्स यूनिट में अतरिक्त यूनिट्स के तौर पर.

Dividend वाली म्यूचुअल फंड योजनाएं

योजनाप्रकारप्रति यूनिट डिविडेंड
ICICI Prudential All Seasons Bond Fund – Direct Plan – IDCWओपन-इंडेड0.93 रुपये
ICICI Prudential All Seasons Bond – IDCWओपन-इंडेड0.84 रुपये
ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct IDCWओपन-इंडेड1.20 रुपये
ICICI Prudential Equity & Debt Fund IDCWओपन-इंडेड1.20 रुपये
ICICI Prudential FMCG Direct-IDCWओपन-इंडेड8.75 रुपये
ICICI Prudential FMCG-IDCWओपन-इंडेड8.75 रुपये
ITI Balanced Advantage Fund Direct IDCWओपन-इंडेड14.63 रुपये
ITI Balanced Advantage Fund Reg IDCWओपन-इंडेड13.24 रुपये
सोर्स वैल्यू रिसर्च
Dividend

कीन्हे और कितना मिलता है फायदा

फंड हॉउस डिविडेंड की घोषणा करते हैं तो इसका फायदा निवेशक को मिलता है, चूंकि म्यूचुअल फंड निवेशकों को यह सीधे तौर पे रिटर्न के रुप में मिलता है कितना डिविडेंड मिलेगा यह निवेशक के पास मौजूद म्यूचुअल फंड की यूनिट्स और फंड हॉउस प्रति यूनिट कितना डिविडेंड देगा इस बात पर निर्भर करता है. डिविडेंड से ऑलओवर म्यूचुअल फड़ का रिटर्न बढ़ जाता है, यह फायदा निवेशकों को IDCW (Income Distribution Cum Capital Withdrawal) स्कीम में मिलता है, जोकि म्यूचुअल फंड निवेश की एक स्ट्रैटजी है जो जिसमे फंड के मुनाफे का कुछ हिस्सा निवेशकों को मिलता है.

अस्वीकरण : Investing Times वेब पोर्टल का उद्देश्य भरोसेमंद शुत्रो से जानकारी एकत्रित कर इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना है, यहाँ कोई निवेश सलाह नहीं दिया जाता, म्यूचुअल फंड निवेश से पहले एक्सपर्ट से परामर्श लें – धनयवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply