Nippon India Mutual Fund NFO : निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपन नए NFO को लांच किया है जिसका नाम है, निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund) सब्सक्रिप्शन डेट आज 11 सितम्बर से शुरु होकर 25 सितम्बर 2024 तक चलेगा.
यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसका बेंचमार्क निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स होगा Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund का उद्देश्य भारत के बढ़ते ग्रोथ में निवेश कर अच्छा रिटर्न बनाना है, साथ ही यह फंड Nifty 500 के टॉप परफॉर्म करने वाले टॉप 50 शेयरों में निवेश कर High Return उत्पन्न करना चाहती है.
क्या है फंड की खासियत
- पैसिव फंड : फंड का निवेश अप्रोच Nifty 500 Momentum 50 TRI के प्रदर्शन को दोहराने के लिए डिजाइन किया है.
- डायवर्सिफिकेशन : nIFTY 500 के शेयरों में पोर्टफोलियों में विविधता बनेगी
- मोमेंटम फोकस : मोमेंटम ड्राइवेन शेयरों पर निवेश, संभावित रुप से रिटर्न को बढ़ा देगा.
- कम एक्सपेंश रेशियों : यह एक इंडेक्स फंड है जिसे मैनेज करने के लिए अधिक खर्चे की आवश्यकता नहीं है, नतीजा एक्सपेंस रेशियो कम होगा
क्या रहेगी निवेश रणनीति
पैसिव मैनेज्ड इंडेक्स फंड जो Nifty मोमेंटम 50 TRI के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा, यह फंड इसे निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स के सिक्योरिटीज में सामान अनुपात में निवेश कर भारतीय इक्विटी बाजार से बेहतर रिटर्न प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह फंड उन शेयरों में निवेश कर High Return जनरेट करना चाहता है जिन फंड्स ने हाल ही में मजबूत मोमेंटम दिखाया.
1000 रुपये से होगी निवेश की शुरुवात
इस फंड में कम से कम 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश करना होगा, इस फंड में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है, निवेशक जब चाहें अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं, इस योजना के लिए एक्जिट लोड भी शून्य है. योजना का बेंचमार्क Nifty 500 Momentum 50 TRI होगा.
(अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, इस आर्टिकल के माध्यम से NFO के बारे में बताया गया है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय ले, क्योंकि म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन