म्यूचुअल फंड की सभी श्रेणियां रिटर्न देने के मामले में पीछे नहीं हैं, साल दर साल ब्लॉकबस्टर रिटर्न देकर लार्ज एन्ड मिडकैप फंड (Large and Mid Cap Funds) योजनाओं ने भी लिस्ट में अपनी खास जगह बनायीं है, पिछले 5 सालों के दौरान Large and Mid Cap Funds योजनाओं ने 32 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया.
1, 2 नहीं बल्कि 16 योजनाओं का रिटर्न 5 साल के रिकार्ड डेटा में 25 फीसदी से भी ऊपर रहा है, चलिए जानते हैं इन टॉप परफॉर्मर लार्ज एन्ड मिड कैप फंड योजनाओं के बारे में.
मल्टीबैगर रिटर्न वाले लार्ज एन्ड मिडकैप फंड्स
यहाँ मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले 16 लार्ज एन्ड मिडकैप फंड्स के बारे में बताया गया है, इन योजनाओं का सालाना रिटर्न करीब 25 से 35 फीसदी रहा है, मतलब यह की इन स्कीमों ने 1 लाख रुपये को 3 लाख से लेकर 4 लाख रुपये में परिवर्तित कर दिया है, योजनाओं का बेंचमार्क Nifty Large Midcap 250 Total Return Index है, जिसने 5 साल की अवधि में औसत 26.44 फीसदी का रिटर्न दिया है.
फंड्स | डायरेक्ट प्लान रिटर्न 5 साल | रेगुलर प्लान रिटर्न 5 साल |
---|---|---|
Quant Large and Mid Cap Fund | 32.09 फीसदी | 30.47 फीसदी |
Bandhan Core Equity Fund | 28.95 फीसदी | 27.43 फीसदी |
HDFC Large and Mid Cap Fund | 28.25 फीसदी | 27.41 फीसदी |
ICICI Prudential Large & Mid Cap Fund | 27.95 फीसदी | 26.90 फीसदी |
Axis Growth Opportunities Fund | 27.18 फीसदी | 25.42 फीसदी |
UTI Large & Mid Cap Fund | 27.10 फीसदी | 26.31 फीसदी |
Edelweiss Large & Mid Cap Fund | 26.84 फीसदी | 24.87 फीसदी |
Kotak Equity Opportunities Fund | 26.66 फीसदी | 25.19 फीसदी |
Canara Robeco Emerging Equities Fund | 26.37 फीसदी | 24.93 फीसदी |
Mirae Asset Large & Midcap Fund | 26.12 फीसदी | 24.87 फीसदी |
Invesco India Large & Mid Cap Fund | 26.11 फीसदी | 24.55 फीसदी |
DSP Equity Opportunities Fund | 26.02 फीसदी | 24.82 फीसदी |
Nippon India Vision Fund | 25.90 फीसदी | 25.27 फीसदी |
SBI Large & Midcap Fund | 25.60 फीसदी | 24.61 फीसदी |
HSBC Large and Mid Cap Fund | 25.16 फीसदी | 24.18 फीसदी |
Sundaram Large and Mid Cap Fund | 25.13 फीसदी | 23.70 फीसदी |
क्या होता है लार्ज एन्ड मिडकैप फंड्स
लार्ज एन्ड मिडकैप फंड्स वे हैं जो अपने पोर्टफोलियो में 35% लार्ज कैप स्टॉक रखते हैं और 35% मिडकैप स्टॉक, इस तरह 70 फीसदी निवेश लार्ज एड मिडकैप शेयरों में होता है, बाकी बचे 30% को फंड मैनेजर अपने इक्षा के अनुसार किसी भी कैटेगरी में निवेश कर सकता है, चूंकि 65% से अधिक निवेश शेयरों में होता है, यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की श्रेणी में आता है, लार्ज कैप पोर्टफोलियो को मजबूती प्रदान करता है और मिडकैप निवेश पर रिटर्न को बढ़ाता है, इस तरह एक डायवर्शिफाई पोर्टफोलियो का निर्माण होता है, हालांकि 70 फीसदी इक्विटी निवेश के वजह से म्यूचुअल फंड की यह श्रेणी High रिस्क कैटेगरी में आता है.
किनके लिए सहीं है ये फंड
लार्ज एन्ड मिडकैप फंड्स योजना उन निवेशकों के लिए सहीं है जो अपने निवेश पर थोड़ा बहुत रिस्क लेकर लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं, इसके अलावा पोर्टफोलियो में विविधता के लिए इस योजना में निवेश किया जा सकता है, हालांकि इक्विटी निवेश के लिए कम से कम 5 साल या उससे अधिक का समय चुनें.
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन