आपने TV एड में देखा होगा इंडेक्स म्यूचुअल फंड से निवेश शुरु करें, तो क्या आपने अभी भी निवेश शुरु नहीं किया है, अगर नहीं तो आपके पास एक और अच्छा मौका है, दरअसल SBI Mutual Fund ने अपने नए फंड योजना SBI Nifty 500 Index Fund को पेश किया है, यह एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना है, जिससे आप अपना निवेश कभी भी बाहर निकाल सकते हैं, एनएफओ सब्सक्रिप्शन की तारीख 17 सितंबर से 24 सितम्बर 2024 है, यह योजना Nifty 500 Index को ट्रैक्स करेगी.
हर मार्केट कैप के टॉप कंपनियों में निवेश का मौका
SBI Nifty 500 Index Fund के माध्यम से टॉप 500 कंपनियों के शेयर्स में निवेश होगा, निवेश के लिए उन शेयरों का चयन किया जायेगा जो अपने सेक्टर में मार्केट लीडर हैं, लार्ज कैप के टॉप स्टॉक, मिडकैप के तेजी से उभरते टॉप स्टॉक और स्मॉल कैप के तेजी से उभरते स्टॉक में निवेश होगा, इससे पोर्टफोलियो में भी विविधता बढ़ेगी.
कैसी होगी निवेश रणनीति
SBI Nifty 500 Index Fund निफ्टी 500 इंडेक्स के शेयरों में कम से कम 95 फीसदी और अधिकतम 100 फीसदी निवेश करेगी, व 5 फीसदी तक सरकारी प्रतिभूति में निवेश करेगी.
कितने से होगी निवेश की शुरुवात
SBI Nifty 500 Index Fund में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल पे निवेश करना होगा, इस योजना में एसआईपी के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है, अगर आप 15 दिन से पहले योजना में किये गए निवेश को बाहर निकालते हैं तो 0.25% एग्जिट लोड चार्ज देना पड़ेगा.
इंडेक्स फंड मतलब लागत कम
एसबीआई फंड्स मैनेजमनेट लिमिटेड के MD और CEO शमशेर सिंह कहते हैं की SBI Nifty 500 Index Fund एंटायर इंडियन इकोनॉमी की कंपनियों निवेश करने का मौका प्रदान करता है, निवेश ना केवल मजबूत लार्ज कैप कंपनियों का लाभ ले पायेंगें बल्कि मिडकैप और स्मॉल कैप कंपनियों में कम लागत के साथ निवेश कर सकेंगें, वे निवेशक जो हर तरह मार्केट कैप में निवेश कर पोर्टफोलियो में डायवर्शिफिकेशन लाना चाहते हैं उनके लिए काफी बढ़िया मौका है. हालांकि योजना अपना निवेश लक्ष्य प्राप्त कर लेगी इसकी गारंटी नहीं देती.
- टॉप मिडकैप म्यूचुअल फंड, 5 साल के दौरान सालाना 34.2 फीसदी तक रिटर्न
- Suzlon Energy : सुजलॉन पर लगा 100 का टारगेट, 6 महीने में 112% का दिया रिटर्न
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन