म्यूचुअल फंड योजनाओं में अलग-अलग तरीके से निवेश कर लोग अपने पैसों को पंख दे रहे हैं, एकमुश्त निवेश, एसआईपी (SIP) निवेश, छोटी राशि का निवेश, बड़ी राशि का निवेश, इस तरीके से लगातार म्यूचुअल फंड इनफ्लो बढ़ रहा है, हाल ही के आंकड़ों से पता चलता है की आम लोग अपने पैसे बैंक में रखने के बजाय म्यूचुअल फंड में एसआईपी कर रहे हैं.
1 साल में 71.87 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न
हम जिस म्यूचुअल फंड योजना की बात कर रहे हैं उसने बीते 1 साल के दौरान 70 फीसदी से भी अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है, इस लिहाज से 1 साल पहले फंड में लगाए गए एकमुश्त 10 लाख रुपये 17 लाख रुपये से भी अधिक हो गए. हम बात कर रहे हैं Invesco India Focused Fund की जिसने एक साल के दौरान लगभग 71 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Invesco India Focused Fund का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 3080.48 करोड़ रुपया है, यह एक फोकस्ड इक्विटी फंड है जिसमे निवेशित पैसा अलग-अलग कंपनियों में लगाया जाता है. लिहाजा यह फंड High रिस्क की कैटेगरी में आता है.
क्या होते हैं फोकस्ड म्यूचुअल फंड?
फोकस्ड फंड वे होते हैं जो सेबी गाइडलाइन के अनुसार सीमित संख्या में स्टॉक्स या सिक्योरिटीज़ में निवेश करते है, ये फंड आमतौर पर 20 से 30 स्टॉक्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिसके कारण उन्हें ‘फोकस्ड’ कहा जाता है. फोकस्ड फंड में फंड मैनेजर गहरी रिसर्च और अनुभव का परिणाम देते हैं.
- Multibagger Mutual Funds : 5 साल की अवधि में पैसा 3 से 4 गुना कर दिया
- 10,000 रुपये प्रति माह का निवेश, 15 सालों में 84.81 लाख रुपये बन गया
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन