High Return : इस म्यूचुअल फंड योजना ने 1 ही साल में 10 लाख को बनाया 17 लाख

You are currently viewing High Return : इस म्यूचुअल फंड योजना ने 1 ही साल में 10 लाख को बनाया 17 लाख

म्यूचुअल फंड योजनाओं में अलग-अलग तरीके से निवेश कर लोग अपने पैसों को पंख दे रहे हैं, एकमुश्त निवेश, एसआईपी (SIP) निवेश, छोटी राशि का निवेश, बड़ी राशि का निवेश, इस तरीके से लगातार म्यूचुअल फंड इनफ्लो बढ़ रहा है, हाल ही के आंकड़ों से पता चलता है की आम लोग अपने पैसे बैंक में रखने के बजाय म्यूचुअल फंड में एसआईपी कर रहे हैं.

1 साल में 71.87 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न

हम जिस म्यूचुअल फंड योजना की बात कर रहे हैं उसने बीते 1 साल के दौरान 70 फीसदी से भी अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है, इस लिहाज से 1 साल पहले फंड में लगाए गए एकमुश्त 10 लाख रुपये 17 लाख रुपये से भी अधिक हो गए. हम बात कर रहे हैं Invesco India Focused Fund की जिसने एक साल के दौरान लगभग 71 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Invesco India Focused Fund का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 3080.48 करोड़ रुपया है, यह एक फोकस्ड इक्विटी फंड है जिसमे निवेशित पैसा अलग-अलग कंपनियों में लगाया जाता है. लिहाजा यह फंड High रिस्क की कैटेगरी में आता है.

क्या होते हैं फोकस्ड म्यूचुअल फंड?

फोकस्ड फंड वे होते हैं जो सेबी गाइडलाइन के अनुसार सीमित संख्या में स्टॉक्स या सिक्योरिटीज़ में निवेश करते है, ये फंड आमतौर पर 20 से 30 स्टॉक्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिसके कारण उन्हें ‘फोकस्ड’ कहा जाता है. फोकस्ड फंड में फंड मैनेजर गहरी रिसर्च और अनुभव का परिणाम देते हैं.

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply