SIP Investment : 10,000 रुपये प्रति माह का निवेश, 15 सालों में 84.81 लाख रुपये बन गया

You are currently viewing SIP Investment : 10,000 रुपये प्रति माह का निवेश, 15 सालों में 84.81 लाख रुपये बन गया

जैसा की आप जानते हैं म्यूचुअल फंड निवेश सहीं हैं, और SIP के माध्यम से यह अधिक सरल और आसान बन जाता है, हर तरह के इनकम पर्सन और सभी उम्र के लोगों के लिए यहाँ कोई ना कोई फंड मौजूद है. आज हम बात करेंगें केनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड (Canara Robeco Consumer Trends Fund) की, यह योजना साल 2009 में पेश की गयी थी, तब से लेकर अब तक स्कीम का एसआईपी रिटर्न 18.64 फीसदी एनुअल रहा हैं, 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी (Systematic Investment Plan) को इस योजना 15 सालों में 84.81 लाख रुपये में बदल दिया.

Canara Robeco Consumer Trends Fund

केनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 31 अगस्त 2024 तक 1,759 करोड़ रुपया है, यह योजना मुख्य रुप से लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश पर फोकस करता है हालांकि संपत्ति का कुछ हिस्सा मिड कैप और स्मॉल कैंप में भी निवेश किया जाता है, केनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड को BSE 100 Total Return Index के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, बात करें योजना के लिए फंड मैनेजर की तो केनरा रोबेको के हेड ऑफ इक्विटीज प्रमुख श्रीदत्त भंडवालदार और एनेट फर्नांडीस मैनेज करते हैं.

इस तरह बढ़ा एनुअल रिटर्न

  • 1 साल के दौरान 48.65% का रिटर्न मिला, इस समयावधि में 1.20 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.49 लाख रुपया हो गया
  • बीते 3 सालों के दौरान योजना ने 29.32% का रिटर्न दिया, इस समय अवधि में 3.60 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 5.48 लाख रुपये हो गया
  • पिछले 5 सालों में 26.73% का एनुअल रिटर्न मिला, इस दौरान 6 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 11.59 लाख रुपया हो गया
  • पिछले 7 सालों में 22.85% का एनुअल रिटर्न मिला, इस दौरान 8.40 लाख रुपया बढ़कर 18.94 लाख रुपया हो गया
  • 10 सालों के दौरान 20.05% का एनुअल रिटर्न मिला, इस अवधि में 12 लाख रुपये बढ़कर 34.52 लाख रुपये हो गए

बेंचमार्क को भी धूल चटाया

केनरा रोबेको कंज्यूमर ट्रेंड्स फंड (Canara Robeco Consumer Trends Fund) ने अलग-अलग समय अवधि के दौरान रिटर्न के मामले में अपने बेंचमार्क तक को पीछे छोड़ दिया है.

समयावधियोजना का रिटर्नबेंचमार्क (बीएसई 100 टीआरआई) रिटर्न
1 साल के दौरान44.95% रिटर्न36.93% रिटर्न
3 साल के दौरान22.22% रिटर्न17.05% का रिटर्न
5 साल के दौरान26.08% रिटर्न20.67% रिटर्न
10 साल के दौरान19.97% रिटर्न14.28% रिटर्न
15 साल के दौरान19.24% रिटर्न15.12% रिटर्न

म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें, किसी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से सलाह लें

रोजाना ख़बरों के लिए जुड़ें –

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply