भारतीय जीवन बीमा निगम LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जिसे लगभग हर व्यक्ति परिचित है, बाजार निवेश से रिटर्न बनाने वालों के लिए एलआईसी की म्यूचुअल फंड स्कीमें भी मौजूद है, आज हम LIC की ऐसी योजना के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने बहुत कम समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है, एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड (LIC MF Dividend Yield Fund), इस योजना का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है.
म्यूचुअल फंड में निवेश आपको ना केवल बेहतर रिटर्न देता है, बल्कि चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest) की ताकत से आपके रिटर्न को कई गुना तक बढ़ाता है, आज का दौर बाजार निवेश का दौर है, अगर आपके पास डायरेक्ट बाजार निवेश का अनुभव नहीं है तो आप म्यूचुअल फंड के जरिये बाजार में निवेश कर सकते हैं, इसे पेशेवर फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है, नतीजा बेहतर रिटर्न और निवेश सुरक्षा बढ़ जाता है.
LIC Dividend Yield Fund ने दिया शानदार रिटर्न
एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के आंकड़ों के अनुसार पता चलता है की LIC Dividend Yield Fund ने 1 साल, 3 साल और 5 साल के दौरान कमाल का रिटर्न दिया है, पिछले 1 साल के रिटर्न आंकड़ों पे में एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड (डायरेक्ट प्लान) 60.25% रिटर्न के साथ विजेता बनकर उभरा है, इस योजना ने अपने बेंचमार्क को भी पीछे छोड़ दिया है, बेंचमार्क का रिटर्न 1 साल के दौरान 37.13% रहा.
वहीं बीते 5 सालों में डिविडेंड यील्ड फंड योजना ने 31.19% का रिटर्न दिया, इस दौरान किसी निवेशक ने हर माह 5000 रुपये SIP के जरिये लगाए होंगें तो उस निवेश का वर्तमान वैल्यू 12,89,992 रुपया हो गया होगा.
इसे पढ़ें : Motilal Oswal AMC NFO : निवेश करने से पहले जान ले डिटेल
योजना का टॉप होल्डिंग
एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्ड फंड की टॉप होल्डिंग की बात करें तो HDFC Bank, Tata Consultancy Services, Reliance Industries (RIL), ICICI Bank and Power Finance Corporation जैसी धांसू कम्पनियाँ शामिल है, टॉप 5 शेयरों में यह योजना संपत्ति का 2 फीसदी से भी अधिक निवेश करता है. LIC Dividend Yield Fund योजना ने अपने स्थापना के बाद से सालाना 24.85% का रिटर्न दिया है.
अस्वीकरण : यह आर्टिकल कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से सलाह लें, किसी तरह की वित्तीय जोखिम के लिए iNVESTING tIMES वेबसाइट जुम्मेदार नहीं होगा.
ख़बरों के लिए जुड़ें –
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन