नए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मौका, 1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुवात

You are currently viewing नए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मौका, 1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुवात

बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड हॉउस (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने अपने नए NFO को पेश किया है जिसका नाम है बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड (Baroda BNP Paribas Nifty200 Momentum 30 Index Fund), यह एक ओपन इंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसे 25 सितंबर 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है. इस योजना में निफ्टी 200 टोटल रिटर्न इंडेक्स से मोमेंटम के आधार 30 शेयरों का चयन किया जायेगा, जिन शेयरों ने हाल-फ़िलहाल में अच्छी तेजी दिखाई है.

1,000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

Baroda BNP Paribas AMC का कहना है कि इस एनएफओ में कम से कम 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, यह एनएफओ 30 कंपनियों के पोर्टफोलियो में Nifty 200 Momentum 30 Index को ट्रैक करेगी, फंड का फोकस टॉप 200 कंपनियों के शेयर्स में होगा जिसमें से अच्छे मोमेंटम वाले 30 शेयरों का चुनाव किया जायेगा. हालांकि बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड योजना में निवेश पर रिटर्न की गारंटी नहीं देता है.

जाने खासियत

Baroda BNP Paribas AMC के CEO सुरेश सोनी कहते हैं कि Baroda BNP Paribas Nifty200 Momentum 30 Index Fund, पैसिव निवेश के माध्यम से कम खर्च पर डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो बनाने में मदद करेगा, बीते 15 सालों के रिटर्न डाटा के आधार पर निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स टीआरआई ने 22 फीसदी सालाना CAGR का रिटर्न दिया है. जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 टीआरआई का सालाना रिटर्न 13 फीसदी है. (सोर्स: nseindia.com, डाटा 31 अगस्त 2024 तक)

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply