कल से शुरु हो रहे नए सप्ताह में 7 नए IPO दस्तक देंगें, जिसमे से 2 इश्यू मनबोर्ड सेगमेंट के हैं, व पहले से खुले 5 आईपीओ में अभी भी दाव लगाने का मौका है, अगले सप्ताह Bajaj Housing Finance समेत अन्य 13 कम्पनियॉं लिस्ट होंगी, काफी समय बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी लिस्ट होने जा रही है, चलिए जानते हैं कि नए सप्ताह में कौन कौन सी कंपनी आईपीओ ला रही हैं.
Pelatro IPO
16 सितम्बर को खुल रहे इस आईपीओ के इश्यू में 190 से 200 रुपये प्रति शेयर प्राइज बैंड पर 600 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है, कंपनी इस आईपीओ के जरिये 55.98 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है, IPO क्लोजिंग 19 सितम्बर को होगा व शेयरों की लिस्टिंग NSE SME में 24 सितम्बर तक हो सकती है.
Northern Arc Capital iPO
777 करोड़ के इस पब्लिक इश्यू में 16 सितम्बर से 19 सितंम्बर तक बोली लगा सकते हैं, प्रति शेयर प्राइज बैंड 249 से 263 रुपया होगा एक लॉट में 57 शेयर्स होंगें, NSE BSE पर यह स्टॉक 24 सितम्बर तक लिस्ट हो सकती है.
OSEL Devices Limited IPO
कंपनी आईपीओ के माध्यम से 70.66 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है, 16 सितम्बर से इस आईपीओ के लिए दाव लगाया जा सकता है, आखिरी तारीख 19 सितम्बर होगा, NSE sME पर शेयरों की लिस्टिंग 24 तारीख को हो सकती है. प्रति शेयर प्राइज बैंड 155 से 160 रुपये है लॉट साइज 800 शेयरों का होगा.
Arkade Developers Limited IPO
इश्यू का साइज 410 करोड़ रुपये है, इस आईपीओ पर 16 तारीख से 19 तारीख तक दाव लगा सकते हैं, प्रति शेयर प्राइज बैंड 121 से 128 रुपये होगा, वहीं लॉट साइज 110 शेयरों का होगा, कंपनी के शेयर्स BSE NSE पर 24 सितम्बर को लिस्ट होंगें.
Paramount Speciality Forgings IPO
कंपनी 32.34 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है, 17 सितम्बर से 19 सितम्बर तक इस आईपीओ के लिए दाव लगाया जा सकता है, प्रति शेयर प्राइज बैंड 57 से 59 रुपये होगा, एक लॉट में 2000 शेयर्स शामिल है, इश्यू क्लोजिंग के बाद यह स्टॉक 24 तारीख को NSE SME पर लिस्ट होगा.
BikeWo GreenTech IPO
यह आईपीओ 18 सितम्बर से खुलेगी और 20 सितम्बर को बंद होगी, 24.09 करोड़ के इस इश्यू के लिए प्राइज बैंड 59 से 62 रुपये है, लॉट साइज 2000 शेयरों का होगा, यह स्टॉक NSE SME पर 25 सितम्बर को लिस्ट होगा.
SD Retail Logo IPO
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 64.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, यह आईपीओ 20 सितम्बर को खुलेगी और 24 सितम्बर को बंद होगी, आईपीओ के लिए प्रति शेयर प्राइज बैंड 124 से 131 रुपये है, वहीं लॉट साइज 1000 शेयरों का है, 27 सितम्बर को यह स्टॉक NSE SME में लिस्ट हो जायेगा.
पहले से खुली हुई एआईपीओ
Sodhani Academy of Fintech Enablers IPO
6 करोड़ रुपये का यह इश्यू 12 सितम्बर को खुला था और 17 तारीख को बंद होगा, BSE SME पर स्टॉक की लिस्टिंग 20 तारीख को होगी, यह स्टॉक फ़िलहाल 10 गुना भर चूका है, प्राइज बैंड प्रति शेयर 40 रुपये और लॉट साइज 3000 शेयरों का है.
Popular Foundations IPO
कंपनी इस इश्यू के जरिये 19.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, यह आईपीओ 13 सितम्बर को खुला था और 18 सितम्बर को बंद होगा, यह आईपीओ अभी तक 1 गुना भर गया है, 3000 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है और प्रति शेयर आईपीओ प्राइज बैंड 37 रुपये है, BSE SME ने यह शेयर 23 सितम्बर को लिस्ट होगी.
Deccan Transcon Leasing IPO
यह IPO 13 तारीख को ओपन हुआ था और 18 सितम्बर 2024 को बंद होगा, कंपनी IPO के जरिये 65.06 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, प्रति शेयर प्राइज बैंड 102 रुपये से 108 रुपये है, बात करें लॉट साइज की तो 1200 शेयरों का है, यह आईपीओ अभी तक 4 गुना भर चूका है, शेयरों की लिस्टिंग 23 सितम्बर को होगी.
Envirotech Systems IPO
कंपनी इस एआईपीओ के माध्यम से 30.24 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, यह आईपीओ 13 सितम्बर को खुला है और 18 सितम्बर को बंद होगा, शेयरों का लॉट साइज 2000 है व प्रति शेयर प्राइज बैंड 53 से 56 रुपये है, यह आईपीओ अभी तक 2.71 गुना सब्स्क्राइब किया जा चूका है.
Western Carriers (India) IPO
13 सितम्बर को खुले इस आईपीओ को अभी तक 1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, यह आईपीओ 18 तारीख को बंद हॉग, प्रति शेयर प्राइज बैंड 163 रुपये से 172 रुपये है, लॉट साइज 87 शेयरों का है, BSE NSE पर स्टॉक की लिस्टिंग 23 सितम्बर को होगी.
लिस्ट होने वाली कम्पनियाँ
16 सितम्बर को nSE SME पर
- Gajanand International Limited
- Shubhshree Biofuels Energy Limited
- Aditya Ultra Steel Pvt. Ltd.
BSE SME पर
- Share Samadhan
BSE NSE पर
- Tolins Tyres
- Kross
- Bajaj Housing Finance
17 सितम्बर को BSE SME पर
- Trafiksol ITS Technologies
NSE SME पर
- SPP Polymer Limited
BSE NSE पर
- PN Gadgil
18 सितम्बर को NSE SME पर
- Innomet Advanced Materials
19 सितम्बर को NSE SME पर
- Excellent Wires And Packaging Limited
20 सितम्बर को BSE SME पर
- Sodhani Academy of Fintech Enablers लिस्ट होंगें
म्यूचुअल फंड में कौन सा फंड अच्छा है?
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन
investment purpose
for investment only