High Return Stock : यह पेनी स्टॉक स्टॉक लगातार मार रहा अपरसर्किट, 1 महीने में दे डाला 191% रिटर्न

You are currently viewing High Return Stock : यह पेनी स्टॉक स्टॉक लगातार मार रहा अपरसर्किट, 1 महीने में दे डाला 191% रिटर्न

गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली निफ्टी और सेंसेक्स ने अपना नया ऑल टाइम High बनाया Nifty में जहाँ 25433 रुपये का लेबल देखने को मिला Sensex ने 83000 के लेबल पर जाकर क्लोजिंग की, बाजार बंद होने के लगभग डेढ़ घंटे तक बुलिश कैंडल बनी.

इसी बीच कुछ पेनी स्टॉक्स में भी हलचल देखने को मिली, जिसमे से एक स्टॉक ट्रांसफॉर्मर सेक्टर का भी है, यह है Marsons Ltd share. गुरुवार को यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

यह स्टॉक बीते 28 दिनों से लगातार अपरसर्किट मार रहा है, महज 1 महीने में यह स्टॉक 191.49 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, इस दौरान कंपनी के शेयर भाव 72.61 रुपये से 211.65 रुपये हो गए, इस साल यह शेयर 2,535% से भी अधिक तेजी के साथ 8 रुपये के भाव से ऊपर उठकर 211 रुपये के भाव पर पहुंच गए, वर्तमान में यह स्टॉक 52 सप्ताह के सबसे ऊपर अंक पर है.

मार्सन्स लिमिटेड Marsons Ltd का कार्य

मार्सन्स लिमिटेड ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री की कंपनी है जो स्ट्रिब्यूशन और पावर ट्रांसफॉर्मर (10 केवीए से 160 एमवीए, 220 केवी) की कैटेगरी के निर्माण, सप्लाय, इन्स्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसे कार्यों में लगी हुई है, जिसके अंदर फर्नेस, ड्राई टाइप और कस्टम-बिल्ट वेरिएंट शामिल है.

यह कंपनी 3 लाख से अधिक ट्रांसफॉर्मर के साथ भारत के आलावा ग्लोबल प्रेज़ेंस के साथ कंपनी राज्य बिजली बोर्डों और यूके, इथियोपिया, दुबई, जॉर्डन, बांग्लादेश जैसे अन्य देशों के इंटरनेशनल मार्केट को दवाएं देती है.

Marsons Ltd ने एबीबी, एल्सटॉम, श्नाइडर इलेक्ट्रिक और जीई पावर जैसे नामचीन कंपनियों के साथ-साथ टाटा, रिलायंस और बीएचईएल जैसे डोमेस्टिक पावरहाउस के साथ मजबूत सांझेदारी की है जो इस सेक्टर में कंपनी की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.

बात करें कंपनी की तिमाही नतीजों की तो वित्त वर्ष 2025 के क्वाटर 1 में कंपनी का नेट से 12,891.3 प्रतिशत बढ़कर 29.88 करोड़ रुपया हो गया जोकि वित्त वर्ष 2024 के क्वाटर 1 में 0.23 करोड़ रुपये था.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply