अपनी मेहनत और लगन के बलबूते इंशान किसी भी मुकाम पर पहुंच सकता है, राजस्थान के एक किसान के बेटे संतोष कुमार यादव ने इस बात को सिद्ध कर दिखाया है, दरअसल उनकी कंपनी KRN Heat Exchanger and Refrigeration शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है, जिसका इश्यू 25 सितम्बर 2024 को खुलेगा.
नौकरी छोड़ किया कंपनी का शुरुवात
संतोष कुमार यादव उम्र 44 वर्ष राजस्थान के तिजारा शहर से हैं, उनके पिता एक किसान है, लेकिन एक किसान के बेटे ने अपने प्रयासों से KRN Heat Exchanger and Refrigeration कंपनी के फाउंडर होने तक का सफर तय किया. वे लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत थे, जिसे साल 2013 में छोड़ते हुए एक निवेशक के साथ भिवाड़ी में माइक्रो कॉइल्स एंड रेफ्रिजरेशन की शरुवात की, फिर साल 2017 में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी और KRN Heat Exchanger and Refrigeration की स्थापना की.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration लिमिटेड का काम
KRN कंपनी की बात करें तो कंपनी हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन (HVAC&R) जैसी बिजनेस में OEM द्वारा उपयोग किये जाने वाले एल्यूमीनियम और कॉपर फिन ट्यूब कंडेन्सर व कॉइल का निर्माण करती है, 2017 में अपने स्थापना के बाद से कंपनी ने 2018 में मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरु किया और आज भारत के 17 राज्यों में अपनी प्रोडक्ट की सेवाएं देती है, इसके अलावा अमेरिका, कनाडा, इटली और जर्मनी जैसे 9 देशों में अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है, वित्त वर्ष 24 के दौरान कंपनी की रेवन्यू में 308.28 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration – IPO
यह इश्यू 25 सितम्बर को ओपन होगा, निवेश 27 सितम्बर तक बोली लगा सकेंगें, कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 341.95 करोड़ रुपया जुटाने का लक्ष्य रख रही है, KRN Heat Exchanger and Refrigeration कंपनी द्वारा 1,55,43,000 शेयर जारी किये जायेंगें, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. यह स्टॉक BSE – NSE स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO – प्राइज बैंड
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 209 रुपये से 220 रुपये का बैंड तय किया है, लॉट साइज 65 शेयरों का होगा, यानी रिटेल निवेशक कम से कम इतने शेयर पर दाव लगा सकते हैं, मिनिमम 14,300 रुपये का निवेश करना होगा, अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं यानी 1,85,900 रुपये खर्च करने होंगें.
ग्रे मार्केट में धमाल
KRN Heat Exchanger and Refrigeration IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है, 13 सितम्बर को कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 110 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. लिहाजा देखें को अभी भी निवेशकों के पैसे डबल होने के संकेत मिल रहे हैं, हालांकि लिस्टिंग डे पर क्या होगा यह देखना बांकी है, 27 सितम्बर क्लोजिंग और 30 सितम्बर को शेयरों का अलॉट किया जायेगा, डीमैट अकाउंट में शेयर क्रिडेट प्रोसेस 1 अक्टूबर होगा, कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग की संभावित तारीख 3 अक्टूबर तय है.
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन