म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) पर अन्य परंपरागत निवेश की तुलना में डबल डिजिट का High Return मिल सकता है, परन्तु एसआईपी हर बार बेहतर रिटर्न दे इसकी गारंटी नहीं है, बाजार में कई म्यूचुअल फंड योजनाएं ऐसे हैं जो 5 से 10 साल की अवधि में लगातार निगेटिव रिटर्न या फिक्स डिपॉजिट से भी कम रिटर्न दे रहे हैं, इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले सहीं फंड का चुनाव करें.
Nippon India ETF Hang Seng BeES
यह योजना साल 2010 में लांच हुआ था, तब से लेकर अब तक 5.76% रिटर्न दिया है
एकमुश्त निवेशकों को 5 साल में -1.30 फीसदी और 10 साल में 2.90 फीसदी का रिटर्न मिला
5 साल के दौरान एसआईपी रिटर्न की बात करें तो -1% (निगेटिव) रहा
5 साल के दौरान 10 हजार की एसआईपी पर 15,082 रुपये का नुकसान कराया
वहीं 10 साल के दौरान SIP रिटर्न 1% से भी कम है
10 साल के दौरान 10 हजार की मासिक एसआईपी पर केवल 51,979 रुपये का लाभ हुआ
DSP World Agriculture Fund
यह योजना साल 2013 में लांच हुआ था, तब से लेकर अब तक 4% से भी कम का रिटर्न दिया है
एकमुश्त निवेशकों को 5 साल में 3 फीसदी और 10 साल में 2.81 फीसदी का रिटर्न मिला
5 साल के दौरान एसआईपी रिटर्न की बात करें तो -0.35% (निगेटिव) रहा
5 साल के दौरान 10 हजार की एसआईपी पर 5,304 रुपये का नुकसान कराया
वहीं 10 साल के दौरान SIP रिटर्न 2.48% से भी कम है
10 साल के दौरान 10 हजार की मासिक एसआईपी पर केवल 1,60,973 रुपये रुपये का लाभ हुआ
PGIM India Emerging Markets Equity Fund
यह योजना साल 2013 में लांच हुआ था, तब से लेकर अब तक 4.32% से भी कम का रिटर्न दिया है
एकमुश्त निवेशकों को 5 साल में 2.89 फीसदी और 10 साल में 3.20 फीसदी का रिटर्न मिला
5 साल के दौरान एसआईपी रिटर्न की बात करें तो 4.25 फीसदी रहा
5 साल के दौरान 10 हजार की एसआईपी पर 68,080 रुपये का फायदा कराया
वहीं 10 साल के दौरान SIP रिटर्न 3.61% से भी कम है
10 साल के दौरान 10 हजार की मासिक एसआईपी पर केवल 2,42,123 रुपये रुपये का लाभ हुआ
Edelweiss Greater China Equity Off-shore Fund
यह योजना साल 2013 में लांच हुआ था, तब से लेकर अब तक 8.59% से भी कम का रिटर्न दिया है
एकमुश्त निवेशकों को 5 साल में 4.44 फीसदी और 10 साल में 7.49 फीसदी का रिटर्न मिला
5 साल के दौरान एसआईपी रिटर्न की बात करें तो -3.76% फीसदी रहा
5 साल के दौरान 10 हजार की एसआईपी पर 54,830 रुपये का लाभ हुआ.
वहीं 10 साल के दौरान SIP रिटर्न 4.89% से भी कम है
10 साल के दौरान 10 हजार की मासिक एसआईपी पर केवल 3,40,840 रुपये रुपये का लाभ हुआ
Franklin India Feeder – Templeton European Opportunities Fund
यह योजना साल 2014 में लांच हुआ था, तब से लेकर अब तक 1.86% से भी कम का रिटर्न दिया है
एकमुश्त निवेशकों को 5 साल में 4.38 फीसदी और 10 साल में 2.53 फीसदी का रिटर्न मिला
5 साल के दौरान एसआईपी रिटर्न की बात करें तो 7.67% फीसदी रहा
5 साल के दौरान 10 हजार की एसआईपी पर 1,28,123 रुपये का लाभ हुआ.
वहीं 10 साल के दौरान SIP रिटर्न 4.17% से भी कम है
10 साल के दौरान 10 हजार की मासिक एसआईपी पर केवल 2,84,352 रुपये रुपये का लाभ हुआ
(Source : value research)
नए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मौका, 1000 रुपये से कर सकते हैं शुरुवात
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन