Top Mutual Fund : छोटी अवधि में भी तगड़े रिटर्न वाले लार्जकैप फंड, कम जोखिम और अधिक रिटर्न

You are currently viewing Top Mutual Fund : छोटी अवधि में भी तगड़े रिटर्न वाले लार्जकैप फंड, कम जोखिम और अधिक रिटर्न

आमतौर पर अच्छे रिटर्न के लिए मिडकैप फंड और स्मॉल कैप फंड का नाम लिया जाता है, लार्ज कैप फंड अपनी स्थिरता और मजबूती के लिए जाना जाता है, परन्तु म्यूचुअल फंड की यह कैटेगरी रिटर्न के मामले में भी किसी से कम नहीं है, बीते 1 साल के रिटर्न आंकड़ों के आधार पर Large Cap Mutual Funds मजबूती और मुनाफा का अच्छा उदाहरण बन गया है. टॉप 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 1 वर्ष के दौरान 40 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है, चलिए इन स्कीमों के बारे में जानते हैं –

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड क्या है?

अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड के लिए पोर्टफोलियो बनाते हैं तो बिना लार्जकैप म्यूचुअल फंड को शामिल किये आपका पोर्टफोलियो अधूरा है, ऐसा इसलिए क्योंकि लार्जकैप म्यूचुअल फंड देश की सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश करता है, जो निवेशक के पोर्टफोलियो को अच्छे रिटर्न के साथ स्थिरता और मजबूती देते हैं.

सेबी नियमों के अनुसार लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में कुल पूंजी का कम से कम 80% हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक में करना होता है, ये कम्पनियाँ शेयर बाजार में लिस्टेड 100 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है (बाजार पूंजीकरण) के आधार पर.

यहाँ 1 साल में 40 से 43 फीसदी रिटर्न देने वाले टॉप लार्जकैप फंड के बारे में बताया गया है –

Quant Large Cap Fund

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 2,314 करोड़ रुपया है, Quant Large Cap Fund डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 43.61% और रेगुलर प्लान ने 41.44 फीसदी का रिटर्न दिया है, बात करें योजना के बेंचमार्क की तो NIFTY 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 32.76 %) है.

JM Large Cap Fund

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 411.15 करोड़ रुपया है, JM Large Cap Fund डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 41.54% और रेगुलर प्लान ने 39.89 फीसदी का रिटर्न दिया है, बात करें योजना के बेंचमार्क की तो BSE 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 31.60 %) है.

Baroda BNP Paribas Large Cap Fund

योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 2,374.63 करोड़ रुपया है, Baroda BNP Paribas Large Cap Fund डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 41.27% और रेगुलर प्लान ने 39.63 फीसदी का रिटर्न दिया है, बात करें योजना के बेंचमार्क की तो NIFTY 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 32.76 %) है.

Bandhan Large Cap Fund

योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 2,374.63 करोड़ रुपया है, Baroda BNP Paribas Large Cap Fund डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 41.27% और रेगुलर प्लान ने 39.63 फीसदी का रिटर्न दिया है, बात करें योजना के बेंचमार्क की तो NIFTY 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 32.76%) है.

Invesco India Largecap Fund

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1,264.38 करोड़ रुपया है, Invesco India Largecap Fund डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 40.60% और रेगुलर प्लान ने 38.67 फीसदी का रिटर्न दिया है, बात करें योजना के बेंचमार्क की तो NIFTY 100 Total Return Index (1 साल का रिटर्न 32.76%) है.

इक्विटी फंड मतलब जोखिम युक्त

लार्ज कैप फंड अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड की तुलना में कम जोखिम वाला है, इसका यह मतलब नहीं है की यह पूरी तरह सुरक्षित है, इक्विटी फंड्स शेयर बाजार से जुड़ें हुए हैं नतीजा बाजार उतार-चढाव का असर फंड्स पर पड़ सकता है, अगर रिस्क कैटेगरी की बात करें तो लार्ज कैप फंड High रिस्क की श्रेणी में आते हैं. इसके अलावा फंड्स के पिछले रिटर्न आंकड़ें से यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की फंड आगे भी ऐसा ही परफॉर्म करें, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क प्रोफ़ाइल जांचे और किसी एक्सपर्ट से परामर्श लेकर निवेश करें.

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply