मिराए एसेट म्यूचुअल फंड ने अपने वर्तमान में चल रहे SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के रुप-रेखा में बदलाव की घोषणा की है, जोकि 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो जायेगा, दरअसल फंड हॉउस न्यूनतम एसआईपी क़िस्त को कम करके 99 रुपये तक लाना चाहती है.
टैक्स सेविंग योजनाओं को छोड़कर यह नया एसआईपी राशि Mirae Asset Mutual Fund के सभी योजनाओं में लागू होगा, यह कटौती मासिक और त्रैमासिक दोनों SIP पर लागु है.
निवेशकों पर असर
एसआईपी निवेश को सरल बनाने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए उद्देश्य से फंड हॉउस द्वारा यह कदम उठाया गया है, खासकर छोटे खुदरा निवेशकों को ध्यान में रखते हुए ताकि वे अपना निवेश जर्नी शुरु कर सकें।
मौजूदा निवेशकों के लिए यह परिवर्तन उनके प्रबंधन में और लचीलापन प्रदान करेगा
इसकी क्या अहमियत है
एसआईपी (Systematic Investment Plan), समय के साथ लगातार निवेश करने की प्रक्रिया है.
निवेशक छोटी राशि से निवेश शुरु करके अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने पर बड़ी राशि से निवेश शुरु कर सकते हैं.
याद रखें की AMFI डेटा के अनुसार एसआईपी अगस्त महीने में अपने शिखर पर पहुंच गया जोकि 23,547 करोड़ रुपये रहा, जबकि ठीक इससे पहले जुलाई के महीने में यह 23,331 करोड़ रुपये था.
प्रबंधन के तहत एसआईपी संपत्ति (एयूएम) भी जुलाई में 13.09 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 13.39 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर पहुंच गई
बात करें एसआईपी खातों की तो अगस्त में एसआईपी खातों की संख्या बढ़कर 9.61 करोड़ हो गई जोकि जुलाई में 9.34 करोड़ थी.
NPS Vatsalya vs Mutual Fund SIP : बच्चों के लिए कहां निवेश करना होगा बेहतर
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन