देश की टॉप म्यूचुअल फंड एएमसी में से एक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने नए फंड एचडीएफसी निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड (HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) को सब्सक्रिप्शन के लिए जारी कर दिया है, इस योजना का सब्सक्रिप्शन 20 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. यह एक ओपन इंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना है जो निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स (Nifty LargeMidcap 250 Index) को ट्रैक करेगा.
एचडीएफसी निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 इंडेक्स फंड उद्देश्य
योजना का उद्देश्य Nifty LargeMidcap 250 Index को ट्रैक करना और बड़ी व मध्यम आकर की कंपनियों के शेयर ग्रोथ में संतुलित तरीके से निवेश करना है, इंडेक्स में टॉप 100 लार्ज कैप कम्पनियाँ और टॉप 150 मिडकैप कम्पनियाँ शामिल है, इस तरह 250 कंपनियों के अलग-अलग सेक्टर वाले स्टॉक में निवेश ग्रोथ और संतुलन बनाना योजना का उद्देश्य है.
HDFC इंडेक्स फंड से क्या लाभ हो सकते हैं?
बेहद मामूली रकम के साथ देश की टॉप 250 कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलेगा, पोर्टफोलियो में विविधता आएगी और निवेश जोखिम कम होगा, इन टॉप कंपनियों के ग्रोथ में भागीदार बनने का मौका मिलेगा.
HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund के जरिये निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी मुख्य उभरते सेक्टर्स में हिस्सेदारी ले सकते हैं.
चूंकि यह एक इंडेक्स फंड है, अन्य इक्विटी फंड्स की तुलना में उसकी लागत बहुत कम होगी
इंडेक्स फंड होने की वजह से इन योजना में निवेश करना और इसके प्रदर्शन को ट्रैक्स करना आसान है, बार-बार मॉनिटरिंग और एक्टिव फंड मैनेजमेन्ट की आवश्यकता नहीं होगी.
भारत की ग्रोथ स्टोरी पर फोकस
HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund उन निवेशकों के लिए बढ़िया है जो भारत की ग्रोथ स्टोरी का फायदा उठाना चाहते हैं, लार्ज और मिडकैप कंपनियों के ग्रोथ और संतुलन के वजह से यह योजना लम्बी निवेश अवधि में अच्छा रिटर्न दे सकता है, हालांकि पूरा-पूरा एक्सपोजर इक्विटी में होने की वजह से यह एक हाई रिस्क फंड है, इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता आंके और वित्तीय सलाहकार से राय लेकर निवेश करें.
HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund NFO
- योजना का नाम : HDFC Nifty LargeMidcap 250 Index Fund
- कैटेगरी : इक्विटी फंड
- इंडेक्स बेंचमार्क : Nifty Large Midcap 250 Index (TRI)
- सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा : 20 सितंबर, 2024
- आवेदन की आखिरी तारीख : 4 अक्टूबर, 2024
- कम से कम निवेश कर सकते हैं : 100 रुपये
- रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)
- फंड मैनेजर: निर्माण मोरखिया और अरुण अग्रवाल
SIP Investment : 1500 रुपये की एसआईपी से 44,76,111 रुपया केवल ब्याज बनेगा, ये रहा निवेश गणित
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन