Arkade Developers Limited की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है Arkade Developers IPO का प्राइज बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर था, BSE स्टॉक एक्सचेंज में यह शेयर 37.42 फीसदी प्रीमियम के साथ 175.90 रुपये पर लिस्ट हुए. जिस वजह से निवेशकों को एक शेयर पर 47.90 रुपये का फायदा हुआ.
लिस्टिंग के बाद Arkade Developers Limited के शेयरों में 8% की तेजी देखने को मिली और यह शेयर 190 रुपये के स्तर पर जा पंहुचा, हालांकि इसके बाद कारोबार सुस्त रहा, आज इंट्रा डे पर इस स्टॉक में हाई इश्यू प्राइज से 48 फीसदी से अधिक तेजी रही.
16 सितंम्बर से 19 सितम्बर तक खुला था आईपीओ
कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 16 सितम्बर से 19 सितम्बर तक खुला था, एक लॉट में 110 शेयर शामिल थे यानी निवेशकों को कम से कम 14,080 रुपया निवेश करना था. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 13 सितंम्बर को ओपन हुआ, जिसके जरिये कंपनी ने 122.40 करोड़ रुपये जुटाए थे.
Arkade Developers IPO का साइज 410 करोड़ रुपया था, कम्पनी द्वारा 3.2 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किये गए थे, कंपनी के प्रमोटर अमित जैन हैं आईपीओ के पहले उनके पास 85.58 प्रतिशत हिस्सा था, यह कंपनी रियल स्टेट सेक्टर में कारोबार करती है.
100 गुना से अधिक हुआ था सब्स्क्राइब
- इस आईपीओ को पहले दिन 6.31 गुना का सब्स्क्रिप्शन मिला था
- दूसरे दिन 17.41 गुना
- तीसरे दिन 31.73 गुना
- और चौथे दिन 113.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
किसान का बेटा ला रहा है IPO, पैसा होगा डबल, जानिए आईपीओ डिटेल
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, शेयर बाजार निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है कृपया एक्सपर्ट सलाह के साथ निवेश शुरु करें
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन