सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है बीते 6 महीने में यह शेयर 112 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है, सुजलॉन निवेशकों के सामने अब यह सवाल है की इस स्टॉक को होल्ड करके रखें या प्रॉफिट बुकिंग कर लें, क्या यह स्टॉक Multibagger Return देने के बाद और ऊपर जा सकता है, हालांकि इस साल सुजलॉन शेयर में पॉजिटिव मूमेंटम बना हुआ है.
सुजलॉन एनर्जी ने घोषणा की है कि उसे NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी ब्रांच NTPC ग्रीन एनर्जी से 1,166 मेगावाट यानी देश का सबसे बड़ा आर्डर मिला है, जिसके तहत कंपनी को 370 एस 144 डब्ल्यूटीजी इंस्टाल करना है, प्रत्येक की रेडेट क्षमता 3.15 मेगावाट होगी जोकि 3 मिलियन घरों को बिजली देगी.
यह स्टॉक अपने 52 सप्ताह High के आस-पास कारोबार कर रहा है, शेयरों में तेजी बरकरार है, नतीजा निवेशक भविष्य की संभावनाओं को लेकर उलझन में हैं, हेज्ड.इन के CEO राहुल घोष कहते हैं सुजलॉन काउंटर पर पॉजिटिविटी बना हुआ है, हालांकि यह समय सावधानी बरतने का भी है.
फंडामेंटली सुजलॉन के तिमाही नतीजे बढ़िया रहे, 14 महीनों में लगातार पॉजिटिव संकेत बन रहे हैं, टेक्नीकल स्तर पर इस शेयर में तेजी देखी जा सकती है, हर तेजी के बाद थोड़ा करेक्शन होता है और फिर शेयर ऊपर उठता है, जोकि तेजी के लिए एक बढ़िया संकेत है.
शेयरों में तेजी के आसार है, परन्तु एंट्री पोजीशन 78-79 ही रखें, स्टॉप लॉस 75 रुपये लगाना होगा चूँकि शेयर थोड़े महगें वेल्युएशन जोन में है शॉट टर्म में 90 रुपये या उससे थोड़ा कम हो सकता है.
सुजलॉन को लम्बे समय बात पीएसयू आर्डर मिला है, एनटीपीसी से मिले आर्डर के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भी ओवरवेट रेटिंग दोहराई है, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म के अनुसार यह बड़ा कॉन्ट्रेक्ट सुजलॉन एनर्जी के लिए वित्त वर्ष 26-27 के अर्निग रेशियो में सुधार कर सकता है.
मई 2023 के बाद से यह शेयर लगातार तेजी की ओर है इस दौरान स्टॉक मूल्य 12 रुपये से बढ़कर 86 रुपये हुए, रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्चर अजीत मिश्रा कहते हैं, एक महीने तक चले कंसॉलिडेशन के बाद यह शेयर ऊपर की ओर जाने के लिए तैयार है. उन्होंने सुजलॉन स्टॉक में 77 रुपये का स्टॉप लॉस के साथ 94 से 100 रुपये का टारगेट दिया है.
सुजलॉन एनर्जी ने अपने पुणे स्थित प्राइम रियल एस्टेट को अगले 5 साल के लिए 440 करोड़ रुपये में बेचने और लीज पर देने के लिए समझौता किया है, नतीजा घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपन टारगेट बढ़ाते हुए 80 कर दिया है.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन