म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, अगर आप भी बाजार निवेश की शुरवात करना चाहते हैं और शुरुवाती निवेश में अधिक जोखिम नहीं लेना चाहते तो इक्विटी म्यूचुअल फंड के तहत Large Cap Mutual Funds से निवेश जर्नी शुरु कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में बाजार उतार-चढाव झेलने की क्षमता अधिक होती है, साथ ही यह रिटर्न के मामले में भी काफी बढ़िया है, जो निवेशक अपने निवेश पर अधिक रिस्क नहीं लेना चाहते उन निवेशकों के लिए लार्ज कैप फंड बढ़िया है.
Nippon India Large Cap Fund – Growth
इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 32,884 करोड़ रुपया है, 10 साल के दौरान इस योजना ने निवेशकों को 15.36% का सालाना रिटर्न दिया, बात करें योजना के एक्सपेंस रेशियों की तो 1.5 फीसदी है.
ICICI Prudential Bluechip Fund – Growth
इस योजना ने पिछले 10 सालों के दौरान निवेशकों को सालाना 14.89 फीसदी का रिटर्न दिया, योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 64,222.22 करोड़ रुपया है व एक्सपेंस रेशियो 1.45 फीसदी है.
Mirae Asset Large Cap Fund – Regular – Growth
10 साल के दौरान अपने निवेशकों को 14.42 फीसदी का रिटर्न दिया, योजना का एसेट अंडर मैनेजमनेट साइज 41,592.92 करोड़ रुपया है, एक्सपेंस रेशियों 1.51 फीसदी है.
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund – Regular Plan
इस योजना ने पिछले 10 सालों के दौरान 14.33 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया, योजना का AUM 2,342.57 करोड़ रुपया है, बात करें एक्सपेंस रेशियो की तो 2.03% है.
Bajaj Housing Finance को मिलाकर 13 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
म्यूचुअल फंड में कौन सा फंड अच्छा है?
(नोट : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले विषेशज्ञों से सलाह लें, किसी भी तरह की वित्तीय क्षति के लिए Investing Times जिम्मेदार नहीं होगा)
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन