15 साल में 1 करोड़ का फार्मूला, 73 लाख तो केवल ब्याज, है ना गजब

You are currently viewing 15 साल में 1 करोड़ का फार्मूला, 73 लाख तो केवल ब्याज, है ना गजब

Power of Compounding in Mutual Fund

पैसा हर कोई कमाता है, परन्तु ऐसे लोग बहुत कम है जो पैसे को पैसे बनाने के काम में लगा पाते हैं, अगर आप उस स्टेज में हैं की पैसे तो कमा लिए. अब इसे बढ़ाएं कैसे या मैनेज कैसे करें, इसके लिए शुरुवाती प्रक्रिया क्या हो, तो ऐसे में 1 फार्मूला आपके सारे सवालों का जवाब है, वह है 15X15X15 का रुल, यह पैसे को 3 भागों में बाटता है, निवेश, समयावधि और ब्याज, इस फार्मूले से आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं, क्योंकि इस फार्मूले के पीछे भी Power of Compounding का फार्मूला काम करता है, यह ऐसा जादू है जो जितना लम्बा निवेश चलाएगा उतना अधिक रिटर्न पायेगा.

Power of Compounding

  • किये गए निवेश यानी मूल रकम पर ब्याज
  • मूलधन के अलावा ब्याज पर भी ब्याज
  • यानी मूलधन + ब्याज + ब्याज + ब्याज = चक्रवृद्धि (Compounding)

15X15X15 के नियम से करोड़पति

  • मासिक निवेश : 15,000 रुपये
  • निवेश के लिए समय अवधि : 15 वर्ष
  • निवेश पर मिलने वाला वार्षिक रिटर्न : 15 फीसदी
  • 15 सालों में कुल निवेश : 27 लाख रुपये
  • निवेश पर ब्याज : 73 लाख रुपये
  • कार्पस : 1 करोड़ रुपये (15 सालों में)

5,000 की एसआईपी पर 1 करोड़

अगर आप प्रति माह 5,000 रुपये निवेस करने पर विचार कर रहे हैं तो 15 फीसदी सालाना रिटर्न दर से 22 साल की अवधि में यह टारगेट पूरा कर लेंगें, यहाँ आपको कुल 13 लाख 20 हजार रुपये निवेश करना होगा.

ब्याज पर ब्याज से बढ़ती है कमाई – आसानी से समझते हैं, जब भी हमे म्यूचुअल फंड से रिटर्न मिलता है वह फिर निवेश हो जाता है, इस तरह ब्याज पर भी ब्याज बनने की प्रक्रिया चलता रहता है. Compounding निवेश को बढ़ाने का बड़ा कारक है.

अस्वीकरण : यह आर्टिकल केवल जानकारी मात्र के लिए है, इसे निवेश सलाह न समझें, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट से परामर्श लें – धन्यवाद.

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply