LIC Mutual Fund Return
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 1 वर्ष के रिकार्ड में गजब का रिटर्न दिया है, 1 साल के दौरान 74% हाइएस्ट रिटर्न देकर एलआईसी की म्यूचुअल फंड योजनाओं ने शेयर बाजार को भी पीछे छोड़ दिया, चाहे एकमुश्त निवेश हो या एसआईपी, इन योजनाओं ने दोनों ट्रैक रिकार्ड में मजबूत प्रदर्शन किया.
LIC की इन 7 योजनाओं में निवेश कर निवेशक आसानी से मालामाल हुए, चलिए जानते हैं एलआईसी की इन टॉप म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में –
LIC MF Infrastructure
यह एक विनिर्माण क्षेत्र का फंड है, जिसे मार्च 2008 में पेश किया गया था, इस योजना ने 1 साल के दौरान 74% तक का रिटर्न दिया है, LIC Infrastructure म्यूचुअल फंड 31 जुलाई 2024 तक कुल 619 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है मिनिमम एसआईपी राशि 1,000 रुपये है.
LIC MF Nifty Next 50 Index
यह एक इंडेक्स फंड है जिसे 20 सितम्बर 2010 में लांच किया गया था, LIC MF Nifty Next 50 Index ने 1 वर्ष के दौरान लगभग 66% का रिटर्न दिया है, यह स्कीम वर्तमान में 96 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, योजना में एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रुपये है वहीं मिनिमम एसआईपी राशि 1,000 से की जा सकती है.
LIC MF Dividend Yield
एलआईसी की डिविडेंड यील्ड फंड ने 1 साल के दौरान लगभग 60 फीसदी का रिटर्न दिया, इस योजना को साल 2018 में लांच किया गया था, यह योजना वर्तमान में 330 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, योजना के लिए एकमुश्त निवेश मिनिमम राशि 5,000 रुपये और एसआईपी मिनिमम राशि 1,000 रुपये है.
LIC MF Healthcare
एलआईसी हेल्थकेयर फंड को 28 फरवरी 2019 में लांच किया गया था, इस योजना ने 1 साल के दौरान 54 फीसदी का रिटर्न दिया, LIC MF Healthcare 31 जुलाई 2024 तक 69 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है. इस योजना में भी कम से कम 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, न्यूनतम एसआईपी राशि 1,000 रुपये है.
LIC Small Cap Fund
एलआईसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करने वाली योजना है इन कंपनियों का मार्केट कैप 5,000 करोड़ रुपये से कम का होता है. वर्तमान में यह योजना 318 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 5,000 रुपये से शुरु कर सकते हैं, SIP निवेश कम से कम 1,000 रुपये से शुरु करना होगा.
LIC Midcap Mutual Fund
एलआईसी मिडकैप फंड की स्थापना साल 2017 में हुई थी, 1 साल की समयावधि में इस योजना ने 51% का रिटर्न दिया, अगर इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं, SIP करने के लिए कम से कम 1,000 रुपये से शुरुवात करना होगा. इस योजना का AUM 320 करोड़ रुपया है.
LIC Multi Cap Fund
LIC मल्टीकैप फंड को 31 अक्टूबर 2022 में लांच किया गया था, 1 साल में इस योजना ने करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया, इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 1290 करोड़ रुपया है. न्यूनतम एसआईपी राशि 1,000 रुपये और न्यूनतम एकमुश्त निवेश राशि 5000 रुपये है.
Disclaimer : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले विषेशज्ञों की सलाह ले, इस वेबपोर्टल के माध्यम से वित्तीय खबरों को लोगों तक पहुंचाया जाता है, यह कोई निवेश सलाह नहीं है, वेबसाइट के कई सारे सोशियल नेटवर्क ग्रुप है, कहीं भी निवेश संबंधित टिप्स नहीं दी जाती अनुभव और जानकारियों को साँझा करना हमारा कार्य है – धन्यवाद
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन
Very nice performance. Know more about portfolio.