म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, बावजूद इसके निवेशकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, महीने दर महीने निकालने गए निवेश डाटा से पता चलता है की भारत तेजी से म्यूचुअल फंड निवेश की ओर बढ़ रहा है, म्यूचुअल फंडस लॉन्ग टर्म में ही नहीं बल्कि शॉट टर्म में भी तगड़ा रिटर्न दे सकता है, हालांकि लॉन्ग टर्म निवेश में जोखिम क्षमता को कम किया जा सकता है, यहाँ 7 म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है जो 6 महीने के दौरान 30 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न उत्पन्न कर चुके हैं.
Tata Small Cap Fund
टाटा स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 6 महीने के दौरान 30.44 फीसदी तक का बढ़िया रिटर्न दिया.
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund
मोतीलाल ओसवाल एएलएलएस टैक्स सेवर फंड ने 6 महीने के दौरान 30.49 फीसदी का रिटर्न दिया
JM Midcap Fund
जेएम मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 6 महीने के दौरान निवेशकों को 30.69 फीसदी का रिटर्न दिया
Motilal Oswal Small Cap Fund
मोतीलाल ओसवाल फंड हॉउस के स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान ने 6 महीने के दौरान अपने निवेशकों को 31.06 फीसदी का रिटर्न दिया
LIC MF Small Cap Fund
भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड योजना डायरेक्ट प्लान ने 6 महीने के समयावधि में अपने निवेशकों को 32.04 फीसदी का रिटर्न दिया
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल फंड हॉउस के ही एक और योजना Motilal Oswal Midcap Fund डायरेक्ट प्लान ने अपने निवेशकों को 34.45 फीसदी का रिटर्न दिया
Bandhan Small Cap Fund
बंधन स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान ने बीते 6 महीने में 35.13 फीसदी का रिटर्न दिया
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें, हमारे कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन