बीते सप्ताह शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली, लिहाजा Nifty और Sensex ने अपना नया ऑल टाइम High बनाया, इस दौरान 5 पेनी स्टॉक में भी हलचल देखने को मिली, इन पेनी स्टॉक्स का मार्केट कैप 1000 करोड़ से नीचे है, वहीं कीमत के मामले में भी ये 20 रुपये से कम है.
Veeram Securities
यह कंपनी ब्रांडेड ज्यूलरी की रिटेल और होलसेल बिजनेस में है, कंपनी के शेयर्स ने बीते 1 सप्ताह में निवेशकों को 30 फीसदी तक का मुनाफा दिया है. वर्तमान में इस कंपनी के शेयर भाव 12.55 रुपये है.
Karnavati Finance
Karnavati Finance एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस (NBFC कंपनी है) कंपनी के शेयर ने बीते एक सप्ताह के दौरान 54 फीसदी की उछाल मारी, शुक्रवार कारोबार के बाद यह शेयर 3.40 रुपये के भाव पर आकर बंद हुआ.
Cressanda Railway Solutions
क्रेसांडा रेलवे सॉल्यूशंस एक आईटी और डिजिटल मिडिया सॉल्यूशन कंपनी है, बीते 1 हफ्ते में इस कंपनी के शेयर 27 फीसदी तक बढ़ें, शुक्रवार बाजार समाप्त होने के दौरान काम कंपनी के शेयर 14.73 रुपये के भाव पर आकर बंद हुए.
Baroda Extrusion
बड़ौदा एक्सट्रूज़न ताम्बा लोहा और धातु का सामान बनाने वाली कंपनी है, इस स्टॉक ने बीते 1 सप्ताह में 27 फीसदी की तेजी दिखाई, शुक्रवार बाजार समाप्ति के दौरान कंपनी के शेयर भाव 11.94 रुपये रहे.
Vasudhagama Enterprises
वसुधागामा एंटरप्राइजेज के शेयर बीते सप्ताह 26 फीसदी तक बढे, यह कंपनी जीरा, साइलियम कपास मसाले जैसे प्रोडक्ट की पेशकश करती है इसके अलावा कंपनी रियल स्टेट के बिजनेस में भी शामिल है, इस स्टॉक का पिछला बाजार बंद कीमत 19 रुपया है.
- कल से खुलेंगें 7 नए IPO, Bajaj Housing Finance को मिलाकर 13 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
- म्यूचुअल फंड में कौन सा फंड अच्छा है?
अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, केवल जानकारी के उद्देश्य से Investing Times ब्लॉग इस आर्टिकल को पब्लिश कर रहा है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें.
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन