SSY Investment : सुकन्या खाते में बेटी के नाम पर हर साल करते हैं 1,00,000 जमा तो कितना होगा मैच्योरिटी

You are currently viewing SSY Investment : सुकन्या खाते में बेटी के नाम पर हर साल करते हैं 1,00,000 जमा तो कितना होगा मैच्योरिटी

भारत सरकार द्वारा बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए चलाई जा रही सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) में एक वित्त वर्ष के दौरान कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है, मौजूदा समय में इस योजना में मिलने वाला सालाना ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है.

Sukanya Samriddhi Yojana में अधिकतम 15 सालों तक निवेश करना होता है, उसके बाद बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर यह योजना मैच्योर हो जाती है, अगर आपने भी अपने अपने लाड़ली के नाम पर Sukanya Samriddhi Yojana योजना में निवेश किया हुआ है और जानना चाहते हैं की हर साल 1 लाख रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी क्या होगी तो बने रहें.

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 लाख सालाना जमा पर कितना मिलेगा मैच्योरिटी

अगर आप अपने बेटी के नाम पर हर साल 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो साल के 15 साल में कुल 15 लाख रुपये जमा कर लेंगें, इस निवेश पर आप 31,18,385 रुपए ब्याज प्राप्त करेंगें, इस तरह आपकी कुल मैच्योरिटी राशि 46,18,385 रुपए हो जाएगी, योजना के माध्यम से बेटी की पढाई व शादी के लिए अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं, अगर आप इस योजना में अभी से 2024 में निवेश करते हैं तो यह 2045 तक मैच्योर हो जाएगी.

ऐसे खुलेगा Sukanya Samriddhi Yojana खाता

सरकार ने सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए सभी सरकारी बैंक और पोस्ट आफिस को अनुमति दी है

  • आप सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड करें,
  • प्रिंट कराने के बाद फॉर्म भरे और फोटोग्राफ और अन्‍य दस्‍तावेज जैसे बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र, फोटो, अभिभावक का पहचान पत्र आदि दस्तावेज संलग्न करें
  • इसके बाद किसी नजदीकी बैंक ब्रांच या पोस्ट आफिस में जानकर फॉर्म जमा करें
  • साथ में मूल दस्तावेज ले जाए
  • कर्मचारी दस्तावेजों का मिलान करेगा और खाता खोलेगा
  • खाता खुलने के बाद कई कार्य ऑनलाइन किये जा सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana ब्याज की समीक्षा तिमाही आधार पर

Sukanya Samriddhi Yojana में ब्याज की समीक्षा तिमाही आधार पर की जाती है , इसके अलावा 1.50 लाख रुपये पर आप Income Tax की धारा 80C के तहत टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं, सुकन्या खाता केवल 2 बेटियों के नाम पर ही खोला जा सकता है हालांकि अगर अपनी दूसरी बेटी जुड़वाँ या तिड़वा हैं तो सभी के लिए सुकन्या खाता खोला जा सकता है.

Leave a Reply