Power of Compounding : गजब फंड, 1 लाख को बनाया 3.4 करोड़

You are currently viewing Power of Compounding : गजब फंड, 1 लाख को बनाया 3.4 करोड़

लम्बी निवेश अवधि में बड़ा से बड़ा वेल्थ क्रिएशन आराम से किया जा सकता, कई बार यह रिटर्न इतना अधिक होता है की यकीन करना मुश्किल हो जाये, ठीक ऐसा ही कारनामा किया है एचडी एफसी टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver fund) ने, इस योजना में जिन निवेशकों स्थापना के समय से ही निवेश किया, वे करोड़पति हो गए.

इस तरह बढ़ा निवेशकों का पैसा

  • 1 साल के दौरान 1 लाख को 1.45 लाख बनाया
  • 3 साल के दौरान 1 लाख को 2.03 लाख बनाया
  • 31 मार्च 1996 में किये गए 1 लाख रुपये के निवेश को 3.41 करोड़ रुपया बनाया

HDFC ELSS Tax Saver fund के बारे में

जैसा की नाम से पता चल रहा है, यह एक टैक्स सेवर फंड है जो आयकर अधिनियम 80C के तहत टैक्स बेनिफट देता है, टैक्स सेवर फंड में निवेश करने पर 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है. योजना के टॉप 10 होल्डिंग इस प्रकार है, HDFC ELSS Tax Saver fund में कम से कम 500 रुपये से SIP कर सकते हैं, इस योजना का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 16,422 करोड़ रुपया है.

  1. आईसीआईसीआई बैंक,
  2. एक्सिस बैंक,
  3. सिप्ला,
  4. भारती एयरटेल,
  5. एचसीएल टेक्नोलॉजीज,
  6. एचडीएफसी बैंक,
  7. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स,
  8. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
  9. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और
  10. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज

अपने लिए किस तरह चुने बेस्ट म्यूचुअल फंड

अगर आप सहीं म्यूचुअल फंड का चुनाव कर लेते हैं, तो छप्परफाड़ रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक है जैसे अपने जोखिम क्षमता का आंकलन और उस आधार पर सही फंड का चुनाव, जोखिम और निवेश लक्ष्य के आधार पर इक्विटी फंड, डेट फंड, हाइब्रिड फंड और थीमैटिक फंड आदि का चुनाव किया जा सकता है. फंड का रिटर्न इतिहास, फंड हॉउस, एक्सपेंस रेशियो, एक्जिट लोड आदि के बारे में पता करें.

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply