NPS Vatsalya vs Mutual Fund SIP : बच्चों के लिए कहां निवेश करना होगा बेहतर

You are currently viewing NPS Vatsalya vs Mutual Fund SIP : बच्चों के लिए कहां निवेश करना होगा बेहतर

बच्चों के लिए केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 18 सितम्बर 2024 को वात्सल्य योजना शुरु की गयी यह एक पेंशन योजना है, जिसके तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए पेंशन खाते खोल सकते हैं, इस योजना के तहत बच्चे के नाम पर खाता खोलकर सालाना 1000 रुपया कम से कम जमा कर सकते हैं, अधिकतम निवेश के लिए कोई लिमिट नहीं है. इस योजना के तहत कम्पाउंडिंग ब्याज का भी फायदा लिया जा सकता है.

NPS Vatsalya लॉक इन पीरियड

NPS Vatsalya योजना में जमा किये गए पैसे को 3 साल से पहले नहीं निकाल सकते, इस योजना के तहत जमा किया गया पैसा इक्विटी और डेट जैसे चीजों में निवेश होगा, जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष हो जाये तो शिक्षा, इलाज या विकलांगता जैसी परिस्थितियों में कुल कॉन्ट्रिब्यूशन का 25% निकाला जा सकता है, याद रखें की इस तरह से केवल 3 बार पैसे निकाला जा सकता है. बच्चे की उम्र 18 वर्ष होने पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट रेगुलर एनपीएस अकाउंट में बदल जायेगा.

18 साल के बाद एन्युटी प्लान में चला जाएगा 80% पैसा

मान लीजिए आप बच्चे के जन्म के समय से ही Vatsalya खाते में हर साल 10 हजार रुपये जमा करते हैं, अगले 18 वर्ष तक, इस दौरान अगर आपको हर साल 10 फीसदी का अनुमानित रेट आफ रिटर्न मिलता है तो अगर बच्चे की आयु 18 वर्ष होने तक खाते में कुल 5 लाख रुपये का कार्पस तैयार हो जायेगा. अगर यह निवेश अगले 60 साल तक जारी रहता है तो 10 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 2.75 करोड़ रुपया तैयार हो जायेगा, 11.59 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 5.97 करोड़ रुपये और 12.86 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 11.05 करोड़ रुपये का कार्पस तैयार कर पायेंगें.

म्यूचुअल फंड एसआईपी

म्यूचुअल फंड में एसआईपी मासिक, त्रैमासिक, दैनिक आदि आधार पर किया जा सकता है, जोकि अधिकतर योजनाओं में 500 रुपये से, कुछ योजनाओं में 100 रुपये से और लगभग सभी योजनाओं में 1000 रुपये से शुरु हो जाती है, मान लेते हैं आप बच्चे के जन्म के समय से ही 800 रुपये प्रति माह की SIP करते हैं, यानी साल के 9600 रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, 12 फीसदी औसत रिटर्न के हिसाब से आप 6.12 लाख रुपये जमा कर पायेंगें. अगर यह एसआईपी 50 सालों तक जारी रहे तो आप 3.55 करोड़ रुपया तैयार हो जायेगा, अगर निवेश पर मिलने वाला रिटर्न 12 फीसदी रहा तो 50 सालों में आप 12.57 करोड़ रुपया तैयार कर पायेंगें.

वात्सल्य योजना किस मामले में बेहतर

चूंकि यह निवेश आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए कर रहे हैं, आपके बच्चे के वित्तीय लक्ष्य, रिस्क जैसे अलग-अलग फेक्टर्स पर निर्भर करता है, अगर आप टैक्स बेनिफिट्स और बैलेंस्ड रिस्क और बैलेंस्ड रिटर्न के साथ लॉन्ग टर्म, रिटायरमेंट फोकस्ड इंवेस्टमेंट ऑप्शन देख रहे हैं तो एनपीएस वात्सल्य बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Tax Saving Fund : इस टैक्स सेवर फंड ने 1 साल में दिया, 69.28 फीसदी का रिटर्न

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply