एक्सिस फंड हाउस की नई पेशकश, Nifty 500 Value 50 Index Fund, मिनिमम निवेश 100 रुपये

You are currently viewing एक्सिस फंड हाउस की नई पेशकश, Nifty 500 Value 50 Index Fund, मिनिमम निवेश 100 रुपये

बिल्कुल नए म्यूचुअल फंड योजना में निवेश कर संपत्ति बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Axis Mutual Fund आपके लिए काफी बढ़िया मौका लाया है, दरअसल 4 अक्टूबर 2024 को एक्सिस म्यूचुअल फंड एएमसी अपने नए NFO एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड (Axis Nifty 500 Value 50 Index Fund) को लांच करने जा रही है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा, इस योजना के लिए रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान पेश किये जायेंगें.

Axis Nifty 500 Value 50 Index Fund

योजनाAxis Nifty 500 Value 50 Index Fund
NFO खुलेगा4 अक्टूबर 2024
बंद होगा18 अक्टूबर 2024
फंड प्रकारइक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड
मिनिमम निवेश100 रुपये
लॉक इन अवधिनहीं
एक्जिट लोड चार्ज15 दिन से पहले निवेश से बाहर निकलने पर 0.25% चार्ज
योजना बेंचमार्कNifty 500 Value 50 TRI
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.axismf.com/

सबसे पहले इंडेक्स फंड को समझें

इंडेक्स फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) होता है, जो किसी विशेष बाजार सूचकांक (इंडेक्स) को ट्रैक करने के उद्देश्य से बनाया जाता है, इसका मतलब है कि यह फंड एक विशिष्ट इंडेक्स जैसे कि निफ्टी 50, सेंसेक्स, या एसएंडपी 500 में शामिल सभी कंपनियों में निवेश करता है, ताकि उस इंडेक्स के प्रदर्शन के अनुसार रिटर्न प्राप्त किया जा सके.

इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड फंड क्या है?

इक्विटी वैल्यू ओरिएंटेड फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करता है जिनके शेयरों को बाजार में कम मूल्यांकन (अंडरवैल्यूड) के रूप में देखा जाता है, ये फंड उन कंपनियों की पहचान करने की कोशिश करते हैं जिनके स्टॉक्स का वर्तमान मूल्य उनके असली या आंतरिक मूल्य से कम होता है, और इस उम्मीद में निवेश करते हैं कि समय के साथ उनका मूल्य बढ़ेगा.

एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड मिनिमम निवेश 100 रुपये

एक्सिस निफ्टी 500 वैल्यू 50 इंडेक्स फंड एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना है, जिसमे किये गए निवेश को निवेशक जब चाहें बाहर निकाल सकते हैं, इस योजना में मात्र 100 रुपये से निवेशक किया जा सकता है उसके बाद 1 रुपये का गुणक में निवेश करना होगा.

वैल्यू आधार पर होगा 50 कंपनियों में निवेश

जैसा की नाम से पता चल रहा है यह फंड Nifty 500 से चुने गए टॉप 50 कंपनियों में निवेश करेगा, इन टॉप 50 कंपनियों का चयन वैल्यू स्कोर अर्निंग टु प्राइस रेश्यो (ई/पी), बुक वैल्यू टु प्राइस रेश्यो (बी/पी), सेल्स टु प्राइस रेश्यो (एस/पी) और डिविडेंड यील्ड के आधार पर किया जायेगा, स्टॉक वेटेज स्टॉक के वैल्यू स्कोर और उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के कॉम्बिनेशन के अनुसार होता है.

बात करें एसेट आबंटन की तो यह योजना 95 से 100 फीसदी इक्विटी में निवेश करता है 0 से 5 फीसदी निवेश डेट में हो सकता है.

डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, निवेश करने से पहले संबंधित स्कीम से जुड़े सभी दस्तावेज़ों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, म्यूचुअल फंड के पिछले प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देते, निवेशकों को अपनी जोखिम सहनशीलता, वित्तीय स्थिति, और निवेश उद्देश्यों के आधार पर निर्णय लेना चाहिए, निवेश की राशि में वृद्धि या कमी हो सकती है, और इसमें पूंजी की हानि भी हो सकती है.

Leave a Reply