Mutual Fund NFO : डिजिटल भारत फण्ड, 100 रुपये की SIP से कर सकेंगें निवेश

You are currently viewing Mutual Fund NFO : डिजिटल भारत फण्ड, 100 रुपये की SIP से कर सकेंगें निवेश

2, 4 सालों से भारतीय शेयर बाजार में न्यू एज बिजनेस और फिनटेक कंपनियों का बोलबाला रहा है, इस क्षेत्र से जुडी कई कम्पनियाँ बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार हैं, ऐसे में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे ग्रोथ का लाभ उठाने और निवेश विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से WhiteOak Capital Mutal Fund ने डिजिटल भारत फंड (Digital Bharat Fund) लॉन्च किया है.

डिजिटल भारत फंड (Digital Bharat Fund)

WhiteOak Capital Mutal Fund के अनुसार यह NFO 20 सितम्बर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2024 होगा, यह एक ओपन इंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना है, जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुडी कंपनियों में निवेश करेगी योजना का मूल उद्देश्य लॉन्ग टर्म में संपत्ति बढ़ाना है.

100 रुपये से SIP निवेश

म्यूचुअल फंड हॉउस के अनुसार डिजिटल भारत फंड (Digital Bharat Fund) में निवेश के लिए रेगुलर और डायरेक्ट दोनों तरह के प्लान पेश किये जायेंगें, एकमुश्त निवेश की शुरुवात 500 रुपये से हो जाएगी, उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं, इस योजना में मासिक, साप्ताहिक और 2 साप्ताहिक एसआईपी किया जा सकता है, जोकि 100 रुपये से शुरु हो जायेगा, तिमाही एसआईपी के लिए 500 रुपये लागू होंगें, मासिक, साप्ताहिक और 2 साप्ताहिक एसआईपी चुनने पर 6 SIP की क़िस्त और तिमाही एसआईपी चुनने पर 4 SIP की क़िस्त जमा करना होगा.

संपत्ति बनाने में रहेगा फोकस

योजना लांच करने के दौरान व्हाइटओक कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के सीईओ आशीष सोमैय्या ने कहा की हम डिजिटल भारत फंड लांच कर रहे हैं जोकि लम्बी अवधि तक चलने वाला फंड है, WhiteOak Capital Mutal Fund AMC के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर रमेश मंत्री कहते हैं उड कम्यूटिंग, डेटा एनालटिक्स और ऑटोमेशन हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए डिजिटल भारत फंड (Digital Bharat Fund) लॉन्ग टर्म में वेल्थ कक्रिएशन पर फोकस करना चाहती है.

MF Return : 10 म्यूचुअल फंड रिटर्न के मामले में अव्वल, 24% से 30% तक रहा है सालाना रिटर्न

High Return : इस म्यूचुअल फंड योजना ने 1 ही साल में 10 लाख को बनाया 17 लाख

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply