MF NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा ला रहा है अपना नया इंडेक्स फंड, कम लागत पे अच्छी ग्रोथ की सम्भावना

You are currently viewing MF NFO : बड़ौदा बीएनपी पारिबा ला रहा है अपना नया इंडेक्स फंड, कम लागत पे अच्छी ग्रोथ की सम्भावना

बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड हॉउस ने अपने नए NFO बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (Baroda BNP Paribas Nifty Midcap 150 Index Fund) को लांच किया है, जोकि पैसिव मैनेज्ड लो कास्ट इक्विटी फंड है, जो हाई ग्रोथ वाली मिडकैप शेयरों में निवेश करेगी

यह NFO (न्यू फंड ऑफर) आज 14 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा चूका है, 28 अक्टूबर 2024 तक इस एनएफओ को सब्स्क्राइब किया जा सकता है. चूँकि इस योजना द्वारा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में निवेश होगा, निफ्टी 50 इंडेक्स की तुलना में बेहतर डायवर्सिफिकेशन का मौका है.

क्या रहेगी निवेश रणनीति

Baroda BNP Paribas Nifty Midcap 150 Index Fund का उद्देश्य Nifty Midcap 150 Index को ट्रैक करना है, इस इंडेक्स में कई ऐसी कम्पनियाँ है जो भविष्य में हाई ग्रोथ के साथ लार्जकैप कम्पनियाँ बनेगी, ऐसे में यह योजना इन कंपनियों में आने वाली ग्रोथ का फायदा उठाना चाहती है.

इस योजना के माध्यम से निवेशक कैपिटल गुड्स, केमिकल्स, रियल एस्टेट और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर में एक्सपोजर प्राप्त कर पायेंगें जोकि Nifty 50 Index में या तो बहुत कम है या नहीं है.

SIP के लिए जोरदार मौका

यह योजना एसआईपी निवेशकों के लिए काफी बढ़िया मौका हो सकता है क्योंकि Nifty Midcap 150 TRI ने बीते 15 सालों में 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी को 1 करोड़ रुपये से भी अधिक में बदल दिया है.

जोकि निरंतर लम्बी निवेश अवधि में तगड़े वेल्थ क्रिएशन को दर्शाती है.

वेबसाइट – https://www.barodabnpparibasmf.in/nifty-midcap-nfo

Leave a Reply