मै म्यूचुअल फंड से अपने पैसे कितनी बार निकाल सकता हूँ?

You are currently viewing मै म्यूचुअल फंड से अपने पैसे कितनी बार निकाल सकता हूँ?

यह एक छोटा परन्तु महत्वपूर्ण सवाल है जो ज्यादातर निवेशक पूछते हैं, आखिर मैं म्यूचुअल फंड में जमा अपना धन कितनी बार निकाल सकता/सकती हूँ?

इस सवाल का जवाब है – जितनी बार आप चाहें, दरअसल ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजनाओं के धन निकालने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होता, हालांकि कई मामलों में निकासी भार लागू हो सकता है, यानी म्यूचुअल फंड यूनिट्स की निकासी पर एक्जिट लोड चार्ज लगना, यह ज्यादातर स्कीमों में एक साल से पहले निकासी पर लगता है.

इसके अलावा जब फंड रिडम्शन का ऑप्शन चुनते हैं तो योजना दस्तावेज उस न्यूनतम राशि को दर्शाते हैं जो आप रिडीम कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड से कितनी राशि निकाली जा सकती है?

यह पूरी तरह से निवेशक के ऊपर निर्भर करता है, निवेशक जब चाहे और जितनी चाहे राशि निकाल सकता है, बसर्ते योजना ओपन इंडेड हो क्योंकि कुछ योजनाओं में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है.

क्या हम म्यूचुअल फंड से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं?

जी बिल्कुल परन्तु सभी योजनाओं के अपने नियम व शर्तें होते हैं ज्यादातर योजना एक साल के अंदर पैसे निकालने पर एक्जिट लोड चार्ज लेते हैं, कुछ योजनाओं में यह समय 1 माह होता है.

क्या हम 6 महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं?

हाँ म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश और निकासी बहुत तरल है आप ऐसा कर सकते हैं

Leave a Reply