Bajaj Housing Finance shares : 70 रुपये पर आया था आईपीओ, खुलते ही बना रॉकेट

You are currently viewing Bajaj Housing Finance shares : 70 रुपये पर आया था आईपीओ, खुलते ही बना रॉकेट

बाजार निवेशकों के बीच बजाज हाऊसिंग फाइनेंस शेयरों का अलग ही बज है, लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक का सोशियल मिडिया पे धूम मची हुई है. सोमवार को 115% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद यह स्टॉक 136 फीसदी ऊपर उठकर बंद हुआ, आज बाजार खुलते ही यह स्टॉक 10 फीसदी बढ़त के साथ 181.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, हालांकि शेयरों में अप डाउन लगा हुआ है.

एक्सपर्ट की माने तो Bajaj Housing Finance shares अभी अच्छी उड़ान भर सकते हैं, और 210 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं, ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने बजाज हाऊसिंग फाइनेंस के शेयरों में 210 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए, खरीदने का सलाह दिया है, जोकि इसके आईपीओ प्राइज 70 रुपये से 3 गुना अधिक है.

Bajaj Housing Finance – डिटेल

BLS E-Services Ltd, Premier Energies, और Unicorn E Solutions के बाद Bajaj Housing Finance चौथी सबसे अच्छी लिस्टिंग बन गयी है, कंपनी के शेयर सोमवार को शेयर बाजार में 115% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद 135% तक ऊपर उठे और 165 रुपये के भाव पर आकर बंद हुए.

फिलिपकैपिटल ब्रोकरेज फर्म का मानना है की Bajaj Housing Finance “अपनी खुद की लीग” में से जिसका टिकट साइज 50 लाख रुपया है जोकि कई होम लोन के इक्छुक ग्राहकों के लिए पसंदीदी जगह है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है की उस टिकट साइज के साथ Bajaj Housing Finance भारत में सभी लोन उत्पत्ति का 65 फीसदी सम्बोधित करता है, कंपनी का लीज रेंटल डिस्काउंटिंग पर बढ़ा हुआ फोकस सकारात्मक है.

फिलिपकैपिटल ब्रोकरेज फर्म का कहना है की Bajaj Housing Finance के पास अगले 3 वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये की बेलेंस शीट होने की संभावना है, जिसमे निर्माण फाइनेंस कुल बुक के 8 से 10 फीसदी के बीच रहेगा.

Housing Finance

देश की सबसे वैल्यूएबल Housing Finance कंपनी

Bajaj Housing Finance सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट होते ही देश की सबसे बड़ी वैल्युएबल कंपनी बन गयी, बाजार बंद होते-होते कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,37,406.09 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही Bajaj Housing Finance देश की सबसे मूल्यवान आवास वित्त कंपनी बन गयी, दूसरे स्थान पर Housing and Urban Development Corporation 49,476.96 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ है, तीसरे नंबर पर LIC Housing Finance 37,434.54 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ और चौथे नंबर पर PNB Housing Finance 2,75,81.41 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply