छत्तीसगढ़ रविवार (8/9/2024) : शेयर बाजार में अगले सप्ताह 100 से अधिक कंपनियों की कॉर्पोरेट एक्शन की एक्स डेट पड़ रही है, जिसमे से अधिकतर एक्स डेट कंपनियों द्वारा दिए जा रहे बोनस शेयर के मामले में है, इसके अलावा कंपनियों के बायबैक, स्टॉक स्प्लिट्स की भी एक्स डेट है.
4 कंपनियों के बोनस एक्स डेट इश्यू अगले सप्ताह है, ऐसे में शेयरों में कॉर्पोरेट एक्शन का असर देखने को मिल सकता है, वहीं 3 कंपनियों के बोनस शेयर डेट से पहले शेयर्स खरीदने के मोके हैं. चलिए इन कंपनियों के बोनस एक्स डेट के बारे में जानते हैं.
बोनस शेयर एक्स डेट
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज – 9 सितम्बर 2024 – 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर
इंडो कोटस्पिन – 10 सितम्बर 2024 – 10 शेयर पर 7 बोनस शेयर
Acceleratebs India – 12 सितम्बर 2024 – 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर
मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल – 13 सितम्बर 2024 – 1 शेयर पर एक बोनस शेयर
क्या होता है बोनस शेयर
बोनस शेयर के माध्यम से कंपनी अपने शेयरधारकों को बिना किसी अतरिक्त शुल्क के शेयर प्रदान करती है, कंपनी इसके लिए रेशियों का एलान करती है, यह तय किया जाता है की कितने रेशियों के अनुपात में कितने बोनस शेयर जारी किये जायेंगें, बोनस शेयर जारी किये जाने के बाद शेयर का बाजार मूल्य उसी अनुपात में घट जाता है. इसका असर एक्स डेट को देखने को मिलता है, इसलिए जो निवेशक बोनस शेयर का फायदा लेना चाहते हैं एक्स डेट से पहले निवेश करते हैं, इसके अलावा जो निवेशक स्टॉक में कॉर्पोरेट एक्शन का असर देखना चाहते हैं वो भी एक्स डेट का इंतेज़ार करते हैं.
(शेयर बाजार निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें)
???? Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
???? Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन