10 रुपये रोज बचाएं और करें SIP, अपने धैर्य के बलबूते बन जायेंगें (45 लाख) लखपति

You are currently viewing 10 रुपये रोज बचाएं और करें SIP, अपने धैर्य के बलबूते बन जायेंगें (45 लाख) लखपति

SIP Investment : सारा देश एसआईपी की बोली बोल रहा है, आप भला किस इंतेज़ार में हैं, छोड़ों यह बहाने कि “अरे इतना पैसा ही कहां बचता है कि कहीं निवेश करा जाए” रोज सिगरेट पिने की आदत सुधारकर निवेश किया जाये तो लॉन्ग टर्म में लाखों का फंड जमा हो जायेगा. अब उन पैसों से आप कार खरीदें या घर आपकी मर्जी.

आज के समय में पैसा से पैसा बनाना बहुत आसान है, इस काम में आपकी मदद कर सकता है म्यूचुअल फंड एसआईपी (Systematic Investment Plan) निवेश के इस तरीके में चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है, इसलिए लॉन्ग टर्म में रिटर्न की गुंजाइस बढ़ जाती है.

महज 300 रुपये से करें SIP की सुरुवात

रोज 10 रुपये हर कोई बचा सकता है, इन्हे जमा करें और महीने के अंत में आपके पास 300 रुपये होंगें, इसे इक्विटी म्यूचुअल फंड में एसआईपी करें, इक्विटी फंड इसलिए क्योंकि इस रकम पे आप पूरा-पूरा जोखिम ले सकते हैं, एसआईपी राशि को हर साल 10 फीसदी बढ़ाएं, इस तरह 30 सालों में आपके पास 45 लाख रुपये का फंड जमा हो जायेगा, यहाँ रिटर्न दर सालाना 15 फीसदी लिया गया है, 45 लाख रुपये के फंड को जुटाने में आपको केवल 5 लाख 92 हजार रुपये निवेश करने पड़े.

15 फीसदी रिटर्न यह तो केवल कहने की बात है, एक से बढ़कर एक म्यूचुअल फंड स्कीमें मौजूद है जो 20 फीसदी 25 फीसदी तक का रिटर्न बड़े आराम से देते गए हैं.

आखिर क्या है यह एसआईपी (SIP)

यह बैंक आरडी के सामान है, म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त निवेश कर सकते हैं व एसआईपी के माध्यम से, SIP में आप जितनी राशि का चयन करते हैं, निर्धारित तिथि पर बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है और म्यूचुअल फंड AMC के पास पहुंच जाता है. आप हर दिन अपने निवेश को ट्रैक्स कर सकते हैं, जरुरत पड़ने पर रोक या निकाल सकते हैं.

यह पढ़ें : LIC की बेस्ट योजना, 1 वर्ष के दौरान 74 फीसदी तक रिटर्न की बौछार

(म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें)

दैनिक ख़बरों के लिए जुड़ें –

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

This Post Has 2 Comments

  1. Soab alam

    Am interested

Leave a Reply