कुछ समय में सरकार का फोकस पब्लिक सेक्टर पीएसयू कंपनियों की ओर बढ़ा है, नतीजा पब्लिक सेक्टर कंपनियों के स्टॉक में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, अगर रिटर्न चार्ट पर नजर डालें तो 1 साल में पीएसयू इंडेक्स करीब 70 फीसदी और 3 साल में 163 फीसदी तक ऊपर उठा है. अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में सरकारी कंपनियों के स्टॉक शामिल करना चाहते हैं तो थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, इन फंड्स में आने वाले दिनों में अच्छे रिटर्न के संकेत है.
थीमैटिक पीएसयू (Public Sector Undertaking) म्यूचुअल फंड एक विशेष प्रकार का इक्विटी म्यूचुअल फंड होता है जो विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) में निवेश करता है, ये फंड उन कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो सरकार के स्वामित्व में हैं या जिनमें सरकार की प्रमुख हिस्सेदारी होती है, चलिए इन फंड्स के रिटर्न के बारे में जानते हैं.
PSU Funds 1 साल का Return
म्यूचुअल फंड | 1 साल का रिटर्न | लांच के बाद से रिटर्न | AUM | एक्सपेंस रेशियों |
---|---|---|---|---|
CPSE ETF | 94.43% | 18.28% सालाना | 46,099 करोड़ रुपये | 0.07% |
ICICI Pru PSU Equity | 73.47% | 49.23% सालाना | 2628 करोड़ रुपये | 0.63% |
Invesco India PSU Equity | 70.87% | 18.67% सालाना | 1593 करोड़ रुपये | 0.76% |
SBI PSU | 67.45% | 13.27% सालाना | 4851 करोड़ रुपये | 0.72% |
ABSL PSU Equity | 66.47% | 33.11% सालाना | 5946 करोड़ रुपये | 0.49% |
PSU Funds – कीन्हे करना चाहिए निवेश
जो निवेशक मजबूत सरकारी कंपनियों के स्टॉक में निवेश पर रुचि रखते हैं और एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं थीमैटिक पीएसयू म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में विचार कर सकते हैं, इसके अलावा इन फंड्स में निवेश जोखिम भरे होते हैं, जो निवेशक अपने निवेश पर रिस्क ले सकते हैं, पीएसयू फंड निवेश पर विचार करें.
PSU Funds निवेश पर टैक्स नियम
अगर आप 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड यूनिट्स बेचते हैं तो शॉट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 20 फीसदी लागू होता है, वहीं अगर 1 साल के होल्डिंग पीरियड के बाद यूनिट्स बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन टैक्स लगता है हालांकि यह टैक्स 1.25 लाख रुपये से अधिक होने वाली इनकम पर लगाया जाता है, म्यूचुअल फंड डिविडेंड इनकम भी कुल इनकम में जुड़ता है और आप जिस टैक्स स्लेब में आते हैं उस आधार पर टैक्स लगाया जाता है.
Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह मरकाम है मै इस डिजिटल वेब पोर्टल Investing Times का संचालक हूँ, म्यूचुअल फंड निवेश, जीवन बीमा और शेयर बाजार जैसे विषयों पर सालों से अध्ययन के बदौलत बहुत से प्रकाशन मेरे खुद के रिसर्च और अनुभव का नतीजा है.
कार्यरत हूँ…
Zfund से म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट (कोड Z82706)
मुख्य जीवन बीमा सलाहकार (LIC 0778838J)
वित्तीय लेखन