500 रुपये हर महीने बचाकर दहेज़ में दे देंगें कार
म्यूचुअल फंड में निवेश का मजा तब है, जब एक लक्ष्य निर्धारित किया जाये और उसे प्राप्ति के लिए लगातार निवेश किया जाए
अगर आप बहुत कम पैसे बचा पाते हैं फिर भी बड़ा से बड़ा कार्पस तैयार कर सकते हैं
लम्बे समय तक निवेश और चक्रवृद्धि ब्याज से हर वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स किसी साल 20 तो किसी साल 12 किसी साल 70, और किसी साल 24, यहाँ तक किसी साल 10 इस तरह अलग-अलग आंकड़ों में रिटर्न देते हैं
वैसे तो म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है परन्तु अच्छे हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाले फंड्स 15 से 18 फीसदी सालाना रिटर्न दे सकते हैं
अगर आप अपने 25 की उम्र में हर महीने 500 रुपये भी निवेश करते हैं तो अगले 25 साल में 16 लाख रुपये से ऊपर बना लेंगें
50 की उम्र में आप शादी करने लायक बेटी या बेटे के पिता होंगें, बस एक छोटी सी SIP से आप बच्चों की शादी के लिए फंड इकठ्ठा कर लेंगें
जानकारियों के लिए ग्रुप में शामिल हों
Learn more