2024 में एकमुश्त निवेश के लिए टॉप 5 म्यूचुअल फंड
क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 5 सालों के दौरान 49.1% CAGR के हिसाब से पैसा बढ़ाया है, 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 5 सालों में 7.39 लाख रुपया हो गया.
बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप फंड ने 5 साल की अवधि में 39.9% CAGR की दर से रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख का एकमुश्त निवेश 5.37 लाख हो गया
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने बीते 5 सालों के दौरान 39.7% CAGR का रिटर्न दिया, इस अवधि में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 5.33 लाख रुपया हो गया
क्वांट मिड कैप फंड ने बीते 5 सालों में 38.1% CAGR का रिटर्न दिया, 5 सालों में 1 लाख रुपया बढ़कर 5.02 लाख हो गया
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 5 साल में 37.3% CAGR का रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख का एकमुश्त निवेश बढ़कर 4.97 लाख हो गया
यहाँ बताये गए सभी योजना High रिस्क कैटेगरी के हैं , निवेश से पहले किसी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट की राय लें
अगर आप म्यूचुअल फंड, बाजार और निवेश की जानकारी चाहते हैं तो मेरे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
Learn more