म्यूचुअल फंड एसआईपी 20x10x12 का फार्मूला और 12 साल में तैयार हो जायेगा 1 करोड़

हर माह अपनी सैलरी से किये गए बचत को म्यूचुअल फंड में SIP करके आप बड़े से बड़ा वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं

वित्तीय विषेशज्ञों की माने तो कर्मचारियों को अपनी इनकम का 30 फीसदी हिस्सा निवेश में लगाना चाहिए

अगर आपकी सैलरी 65 जार रुपये है तो आप आराम से 20 हजार का निवेश कर सकते हैं 

अगर आप अपने निवेश में  20x10x12 नियम का उपयोग करते हैं, तो 12 सालों में ही करोड़पति बन जायेंगें 

इस नियम के तहत 20 हजार रुपये की SIP 10 फीसदी सालाना स्टेपअप के साथ अगले 12 सालों तक करनी होगी 

इस निवेश से अगर आपको सालाना औसतन 12 फीसदी का भी रिटर्न मिले, तो 12 सालों में 1,00,48,683 रुपया जुटा लेंगें  

चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड रिटर्न और फायदे