चाय बिस्किट के पैसों से बनायें 11,00,00,000 रुपये, ये रहा फार्मूला

रोजाना 10 रुपये बचाकर बना लेंगें 11 करोड़ का फंड, 10x20x40 का फार्मूला करेगा मदद

निवेश जितना हल्दी शुरु किया जाए उतना बेहतर है, क्योंकि कम लागत में और अधिक समय के लिए निवेश किया जा  सकता है ,

अगर आप 20 साल की उम्र में हर रोज 10 रुपये बचाकर निवेश शुरु करते हैं और अगले 40 साल तक सालाना 20 फीसदी स्टेप अप के साथ जारी रखते हैं तो 11 करोड़ बना लेंगें

स्टेप अप एसआईपी के माध्यम से आप अपने सालाना एसआईपी में हर साल बढ़ोतरी कर सकते हैं जैसे इस साल 300 तो अगले साल 360 रुपये की SIP

लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड से 12 फीसदी सालाना रिटर्न प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं है 

इस हिसाब से 40 साल में आपका कुल निवेश 4,40,63,147 रुपया होगा और 7,41,94,425 उस निवेश पर मिला रिटर्न

इस प्रकार आप अपने रिटायर्मेंट के लिए बड़ा फंड इकट्ठा कर लेंगें

रोज जानकारी प्राप्त करें