HDFC रिटायर्मेंट फंड में 5 साल में दे डाला अन्धांधुन रिटर्न
रिटायर्मेंट प्लानिंग के लिए लम्बे समय में अच्छे रिटर्न देने वाले स्कीमों का चुनाव जरुरी है
म्यूचुअल फंड इस लिहाज से सबसे बेस्ट है, खासकर रिटायर्मेंट के लिए डिजाइन किये गए रिटायर्मेंट म्यूचुअल फंड
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड - एक ऐसी योजना है जिसमे निवेश कर आप अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट भी पा सकते हैं
8 साल पुराने HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड ने 1 साल के दौरान 38.05% का रिटर्न दिया है
3 साल के दौरान योजना का रिटर्न 23.65 रहा है
5 साल के दौरान 27.82 फीसदी रिटर्न दिया है
7 साल के दौरान इस रिटायर्मेंट फंड का रिटर्न 19.72 फीसदी रहा है
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड ने शुरुवात से लेकर अब तक 8 सालों में 22.88% का सालाना रिटर्न दिया है
HDFC म्यूचुअल फंड की 6 योजना मिला 42% से 78% रिटर्न
Learn more