बड़ौदा एएमसी की 4 साल पुरानी स्कीम, निवेशकों के लिए बना वेल्थ क्रियेटर
हम बात कर रहे हैं बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज एंड मिड कैप फंड की जिसने अपने स्थापना के बाद से 4 साल पुरे कर लिए हैं
बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज एंड मिड कैप फंड 1 साल के दौरान 49.78% रिटर्न दिया
वहीं 3 साल के दौरान योजना में 22.04% सालाना रिटर्न दिया
स्थापना के बाद से इस योजना का रिटर्न 29.84% सालाना रहा है
4 साल पहले योजना लांच के समय 1 लाख रुपये निवेश करने पर, उसकी वर्तमान वैल्यू 2,85,535 रुपये हुई, यानी 186 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न मिला.
बात करें इस योजना के SIP रिटर्न की तो 1 साल में 53% और स्थापना के बाद से अब तक सालाना 32% का रिटर्न मिला
अगर कीसी निवेशक ने इस योजना में शुरुवात के समय 10 हजार की मासिक एसआईपी की होगी तो उसकी वर्तमान वैल्यू 8.5 लाख रुपये हो गयी होगी
7 SBI पैसिव फंड, एक साल में मिला 40 से 62 फीसदी रिटर्न
Learn more