Tax Saving Fund : इस टैक्स सेवर फंड ने 1 साल में दिया, 69.28 फीसदी का रिटर्न

You are currently viewing Tax Saving Fund : इस टैक्स सेवर फंड ने 1 साल में दिया, 69.28 फीसदी का रिटर्न

आजकल लोग अपने सेविंग अकाउंट में पैसे रखने के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, ऐसा इसलिए की अधिकतर म्यूचुअल फंड स्कीमों में कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता, निवेश जब चाहें तब अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं, दूसरा ये की म्यूचुअल फंड निवेश पर लोगों की काफी बढ़िया रिटर्न मिल जाता है, हालांकि यहाँ रिटर्न की गारंटी नहीं है, फंड से मिलने वाला रिटर्न बाजार परफॉर्मेस पर निर्भर करता है, परन्तु लॉन्ग टर्म में यह काफी बढ़िया रिटर्न दे सकता है.

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के आंकड़ें बताते हैं लम्बे समय तक निवेश करने वाले निवेशक खूब मालामाल हुए हैं, पैसों से निवेशकों की झोली भरने वाले फंड्स में से एक फंड है मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund) जिसने महज 1 साल के दौरान 69.28 प्रतिशत का रिटर्न दिया.

Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund

यदि किसी निवेशक ने Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund में 1 साल पहले 10 लाख रुपये लगाए होंगें तो उस 10 लाख रुपये का वर्तमान वैल्यू 16.98 लाख रुपये हो गया होगा, बीते 3 साल की अवधि में इस योजना ने 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, बीते 5 सालों के दौरान योजना का रिटर्न 27% रहा.

मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 31 अगस्त 2024 तक 3983.77 करोड़ रुपया है, वर्तमान NAV 55.95 रुपये है.

म्यूचुअल फंड योजना में निवेश के लिए हमेसा लम्बी अवधि चुनें, ऐसा इसलिए क्योंकि निवेश जितना लम्बा होगा कम्पाउंडिंग रिटर्न देखने को मिलेगा.

5 म्यूचुअल फंड हर बार करा रहे घाटा, SIP हर बार नहीं है फायदे का सौदा

Disclaimer : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड योजनाएं अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं अगर आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह लें।

???? Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
???? Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply