SIP Return : 2 म्यूचुअल फंड स्कीम, 1000 रुपये की SIP से किया 1 करोड़ रुपये तैयार

You are currently viewing SIP Return : 2 म्यूचुअल फंड स्कीम, 1000 रुपये की SIP से किया 1 करोड़ रुपये तैयार

ऐसे निवेशक जो शेयर बाजार (Stock Market) निवेश में रुचि रखते हैं परन्तु बाजार के अत्यधिक उतार-चढाव से घबराते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, चूंकि म्यूचुअल फंड का प्रबंधन पेशेवर फंड मैनेजर करते हैं निवेश जोखिम बहुत कम हो जाता है, सोने पे सुहागा यह है आप अपनी जरुरत के मुताबिक फंड चुन सकते हैं.

लम्बे समय तक थोड़े-थोड़े निवेश के साथ बने रहने पर कई Mutual Fund योजनाओं ने गजब का रिटर्न दिया है, इन फंड्स में Invest कर निवेशकों को अपनी संपत्ति कई गुना बढ़ाने में मदद मिली है, यहाँ हम 2 म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बात करेंगें, इन योजनाओं ने प्रति माह 1000 रुपये की एसआईपी (Systematic Investment Plan) 1,00,00,000 रुपये के कार्पस ने बदल दिया है.

Mutual Fund SIP return

HDFC fund house की दो योजनाएं काफी समय से बाजार में हैं, इन योजनाओं ने 25 से 27 सालों में छोटे-मोटे निवेश पर भी बड़ा से बड़ा फंड तैयार किया है, ये 2 योजनाएं हैं एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) और एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (HDFC ELSS Tax Saver Fund).

HDFC Flexi Cap Fund

इस योजना को साल 1995 में शुरु किया गया था, अगर HDFC Flexi Cap Fund में इसके स्थापना के समय ही हर महीने 1000 रुपये की SIP करते तो उस पैसे की वैल्यू 27 सालों में 1,25,37,618 रुपये हो जाती, इस दौरान निवेशों का पैसा सालाना 21.8% की दर से बढ़ा.

वहीं 29 सालों में 1000 की एसआईपी 1,97,99,132 रुपये बनाने में कामयाब रही, बीते 1 साल में HDFC Flexi Cap Fund ने 48.26 फीसदी का रिटर्न दिया, 3 साल में औसत 26.76% और 7 साल में 19.31% रिटर्न इस योजन मे निवेश से मिला.

HDFC ELSS Tax Saver Fund

इस योजना की शुरुवात साल 1996 में हुई, 27 वर्षों में HDFC ELSS Tax Saver Fund 1000 रुपये की एसआईपी पर 1,34,57,198 रुपये तैयार किया, वहीँ 28 वर्षों में 1000 रुपये की एसआईपी से 1,94,96,669 रुपये का कार्पस तैयार हुआ.

बीते 1 साल में योजना ने 23.03% रिटर्न दिया, 3 सालों में 25.03 फीसदी और 7 सालों में 16.56 फीसदी का तगड़ा रिटर्न इस tax Saver Fund से मिला.

Disclaimer: Investing in mutual funds involves market risks. Past performance does not guarantee future results. Please read all scheme-related documents carefully before investing. This article is for informational purposes only and not financial advice. Consult a financial advisor before making any investment decisions based on your risk tolerance.

Leave a Reply