LIC की इस पॉलसी में 1 लाख सालाना प्रीमियम पे मिलेंगें 39 लाख, जीवन बीमा कवर 10 लाख 

भारतीय जीवन बीमा निगम lic के पास एक से बढ़कर एक बीमा प्लान मौजूद है 

परन्तु आज हम जिस बीमा प्लान की बात कर रहे हैं यह एक ULIP प्लान है 

इस प्लान के तहत आपका पैसा Nifty 50 Index में  निवेश होगा, यानी यह एक मार्केट प्लान है 

बात करें इस प्लान के तहत बीमा कवर की तो सालाना प्रीमियम का 10 गुना व 7 गुना बीमा कवर मिल जायेगा

5 साल के लॉक इन पीरियड के बाद पॉलिसीधारक कभी भी अपना पैसा बाहर निकाल सकते हैं

अगर आपकी उम्र 25 वर्ष है और 1 लाख सालाना प्रीमियम पर 15 साल के लिए बीमा लेते हैं तो मैच्योरिटी पर 39 लाख से ऊपर प्राप्त करेंगें

प्रीमियम पे मासिक तिमाही छमाही व सालाना आधार पर किया जा सकता है

अधिक जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़ें