बीते कुछ समय से लोग तेजी से म्यूचुअल फंड निवेश की ओर रुख कर रहे हैं
इसकी चिंता अब बैंकों को भी होने लगी है, बैंक डिपॉजिट लेबल तेजी से नीचे गिर रहे हैं
भारतीय बैंक संघ ने इसका जिम्मेदार म्यूचुअल फंड के आसान नियमों को बताया है
आसान नियमों के कारण रिटेल डिपॉजिट बैंकों से म्यूचुअल फंड योजनाओं में जा रही है
आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास समेत उद्योग का मानना है कि बचतकर्ता अपना पैसा हाई रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड में लगाना पसंद करते हैं
हालांकि कोटक म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और CEO नीलेश शाह के इस दावे को बेबुनियाद बताया है