5 साल पहले 1.5 लाख रुपये लगाए होते, तो आज 1 करोड़ रुपये हो गए होते
Xpro India जोकि पैकेजिंग इंडस्ट्री की एक स्मॉल कैप कंपनी है, इसके शेयर्स कम समय में मल्टीबैगर शाबित हुए
एक्सप्रो इण्डिया कंपनी का मार्केट कैप 2300 करोड़ रुपया है
5 सालों के दौरान कंपनी के शेयर्स ने 7000 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है
इस अवधि में महज 10 हजार रुपये का निवेश 7.13 लाख रुपया हो गया
वहीं 50,000 रुपये के निवेश को 5 साल तक होल्ड करके रखने से 35.67 लाख रुपये बना
5 साल पहले शेयर्स में लगाए गए 1 लाख रुपये 71.34 लाख रुपये हो गए
वहीं 1.5 .लाख रुपये के निवेश को एक्सप्रो इण्डिया के शेयर्स ने 1 करोड़ से भी ऊपर बना दिया
शेयर बाजार निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्पसर्ट की राय लें